MENU

एम.एस.एम.ई. इकाइयों को प्रोत्साहन देने हेतु निर्यात संबंधन सेमिनार का आयोजन



 05/Dec/18

वाराणसी के होटल रिजेंसी में कार्यालय संयुक्त महानिदेशक, विदेश व्यापार वाराणसी तथा एफ.आई.ई.ओ. के संयुक्त तत्वावधान में निर्यात बन्धु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार की एम.एस.एम.ई. इकाइयों को प्रोत्साहन देने हेतु 100 दिनों 100 जनपद के अंतर्गत एक निर्यात संबंधन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा निर्यात बन्धु के अंतर्गत की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीपी गोयल, संयुक्त सचिव, भारत सरकार एवं प्रभारी अधिकारी थे।

उन्होंने निर्यात से जुड़े समस्त विभागों को अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा एम.एस. एम.ई. इकाइयों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का प्रयास करने सम्बन्धी निर्देश दिया। कार्यक्रम में पूर्वी उ.प्र.निर्यात संगठन (यूपिया) एकमा, आई.ए.सी.सी. आदि की भी सहभागिता रही, कार्यक्रम में गोयल, उमेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उधोग, नितेश धवन, अब्दुल्ला रजा, सहायक निदेशक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ल कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गुप्ता, मेम्बर फियो ने की। कार्यक्रम में हस्तशिल्प विषय पर प्रजेन्टेशन अमित कुमार उपमहानिदेशक विदेश व्यापार ने किया। कार्यक्रम का संचालन वाई.एस.गर्ग, चीफ एडवाईजर फियो ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8819


सबरंग