MENU

पीएम मोदी व सीएम योगी को अतिक्रमण दस्ते की ज्यादती के खिलाफ भेजी पाती



 12/Dec/18

यह अत्यन्त खेद का विषय है कि प्रशासन गोपनीय संकल्पों के चलते आम जन को प्रदेश सरकार के खिलाफ कुपित एवं मानसिक रूप से आक्रमक बनाने के षड़यंत्र में शामिल है।

जहाँ वाराणसी की जनता भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समर्थक एवं मतदाता है वहीं उत्तर प्रदेश के समादरणीय मुख्यमंत्री एवं उनके सरकार के प्रति भी बराबर आदर के भाव रखती है। इस शान्त एवं शिष्ट जनता को प्रदेश सरकार एवं प्रधानमंत्री जी के विरूद्ध विरोधी दलों के सहभागिता से पी.डब्ल्यू.डी. एवं जिला प्रशासन इन दिनों अतिक्रमण हटाओ के नाम पर तुगलकी आचरण में उतारू है।

सूच्य हो गत दिनों (8 दिसम्बर 2018 दिन शनिवार) ए.सी.एम.-तृतीय के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध के क्षेत्राधिकारी तथा पी.डब्ल्यू.डी. के सहायक अभियन्ता व अमीन के टोली ने मेरे कार्यालय के प्रवेश द्वार को अहेतुक व अकारण तोड़ा जबकि प्रवेश द्वार कदापि अतिक्रमण कर नाली को बाधिक करने वाला नहीं रहा।

चूँकि मेरे ज्येष्ठ पिता-स्मृतिशेष बाबू चरणदास सेठ ने केवल राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे, मेरे पिता-स्मृतिशेष बाबू शरणदास सेठ वरिष्ठ पत्रकार रहे। मेरे अग्रज स्मृतिशेष राष्ट्रीय दैनिक के शाखा प्रमुख रहे तथा मेरा भतीजा शरद सेठ न्यूज नेशन चैनल के पूर्वी उत्तर प्रदेश रिपोर्टर हे। सर्वोपरि हम घोषित एवं मुखर रूप से भाजपा समर्थक हैं, इसलिए हमें प्रताड़ित करने को, हमारा प्रवेश द्वार तोड़ा गया ताकि हम सरकार विरोधी बन जाये।

मैंने उत्पीड़क अधिकारियों को जहाँ अपने कार्यालय की वैध वस्तुस्थिति से अवगत कराया वहीं उनसे यह भी अवगत कराया कि गोदौलिया चौमुहानी स्थित पुलिस बूथ स्वयं में नाली के ऊपर अवैध निर्माण है। स्थानीय लोगों ने मदनपुरा के अतिक्रमणों के बार में जब स्पष्ट प्रश्न पूछे तब उत्तर विहीन होकर लोग चले गये। इस क्रूर राजनैतिक उद्देश्यपूर्ण आचरण से हम व्यथित है। अग्रेतर दिनों में अधिकारीगण विधायक रविन्द्र जायसवाल के होटल को भी तोड़ने का संकल्प दोहराया। गोदौलिया लंका राजमार्ग के पूर्वी मार्ग में स्थित हरेकृष्ण ज्वेलर्स बिल्डिंग तक तोड़-फोड़ कार्यवाही का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। अग्रेतर कार्यवाही क्या होगी अज्ञात है।

कृपया शासन विरोधी षडयंत्र पर विराम लगवाने की कृपा करें। मेरी आर्थिक क्षतिपूर्ति करें अन्यथा 2019 के संसदीय चुनाव में हमारे राजनैतिक दल को अकारण क्षति पहुँचेगा जो शायद शासन की मंशा नहीं है। त्वरित कार्यवाही की प्रतिक्षा में।

अजय सेठ

डी. 36/1 निशात बिल्डिंग, गोदौलिया, वाराणसी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7909


सबरंग