MENU

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को



 05/Jan/22

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को किया जाएगा। पुनरीक्षण अवधि में जोड़ें/काटे गए मतदाताओं के आधार पर अंतिम प्रकाशित होने वाले मतदाताओं का जनपद के सभी आठों विधानसभा में कुल आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 2952782, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 94728, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 18295, कुल की संख्या 3029215, जेंडर रेसियों 832, ईपी रेशियो 70.50, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 34550 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 26415 हैं।

उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 384 पिण्डरा में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 359850, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 10077, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 662, कुल मतदाताओं की संख्या 369265, जेंडर रेसियों 854, ईपी रेशियो 68.90, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4897 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3189 हैं। 385 अजगरा(अ0जा0) में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 358867, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 11021, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 950, कुल मतदाताओं की संख्या 368938, जेंडर रेसियों 873, ईपी रेशियो 66.58, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5264 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3540 हैं। विधानसभा 386 शिवपुर में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 358967, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 10415, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 1008, कुल मतदाताओं की संख्या 368374, जेंडर रेसियों 830, ईपी रेशियो 65.62, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4346 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3944 हैं। 387 रोहनिया में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 394987, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 13374, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 8308, कुल मतदाताओं की संख्या 400053, जेंडर रेसियों 802, ईपी रेशियो 66.53, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3787 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3482 हैं। 388 वाराणसी उत्तरी में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 404454, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 17029, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 2834, कुल मतदाताओं की संख्या 418649, जेंडर रेसियों 826, ईपी रेशियो 75.87, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4234 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3188 हैं। 389 वाराणसी दक्षिणी में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 304516, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 12903, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 1091, कुल मतदाताओं की संख्या 316328, जेंडर रेसियों 816, ईपी रेशियो 81.88, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3744 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2840 हैं। 390 वाराणसी कैंटोनमेंट में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 434425, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 14691, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 1565, कुल मतदाताओं की संख्या 447551, जेंडर रेसियों 822, ईपी रेशियो 78.12, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4743 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2471 तथा  391 विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी में आलेख्य प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 336716, पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 5218, पुनरीक्षण अवधि में काटे गए मतदाताओं की संख्या 1877, कुल मतदाताओं की संख्या 340057, जेंडर रेसियों 843, ईपी रेशियो 63.81, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3535 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3761 हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4400


सबरंग