MENU

नवजात शिशु संघ की राष्ट्रीय कांफ्रेंस वाराणसी में होगा आयोजन



 12/Dec/18

नियोनाटोलाजी फोरम का 38वां वार्षिक कांफ्रेंस दिनांक 13-16 दिसंबर 2018 होटल ताज गेटवे नदेसर में उत्तर प्रदेश नियोनाटोलाजी फोरम एवं वाराणसी नियोनाटोलाजी फोरम शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसका मूल विषय Pre- Term Birth है। यह वार्षिक सम्मेलन वर्ष में एक बार विविध शहरों में आयोजित किया जाता है और वर्ष 2006 के बाद इस वर्ष वाराणसी शहर में आयोजित किया जायेगा। इसकी जानकारी आज वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित होटल मेरीडियन ग्रैंड में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई। आयोजित पत्रकारवार्ता में डॉ. अशोक राय, डॉ. अरूण त्रिपाठी, डॉ. आलोक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए बताया गया कि नियोनाटोलाजी फोरम के 38वें वार्षिक कांफ्रेंस में लगभग 2500 नियोनाटोलाजी चिकित्सक पूरे देश एवं विश्व के विविध देशों से सम्मिलित होंगे। नवजात शिशु चिकित्सा में हुए प्रमुख अविष्कार, अनुसन्धान एवं उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी, जिससे समस्त सम्मिलित चिकित्सकों को अवगत कराया जा सके और समस्याग्रस्त नवजात शिशु लाभान्वित किये जा सकें। राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान विश्व से लगभग 250 वरिष्ठ चिकित्सक व्याख्यान देने वाले हैं जिसमें प्रमुख रूप से यूरोप से प्रो. कुरेडो मोरेती, अमेरिका से डॉ. उदय देवास्कर, डॉ. टेरेसा मोरेल, आस्ट्रेलिया से डॉ. डेविड टीन्गे, लन्दन से डॉ. रॉय फिलीप, डॉ. मुदित कुमार दुबई, डॉ. अशोक देवरारी, डॉ. प्रदीप सूर्यवंशी, डॉ. श्रीनिवास मुरकी, डॉ. उमेश वैद्य, डॉ. अरविंद शेनॉय, डॉ. दिनेश चीरला हैं।

इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य भारत में नवजात शिशुओं की मृत्यु-दर को कम करने के उपायों पर मंथन करना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में नवजात शिशुओं की मृत्यु-दर बहुत अधिक है जिसको कम करने के लिए वाराणसी को एक जाग्रति केंद्र के रूप में चुना गया है। यह भी बहुत महत्वपूर्ण है की दिनांक 12 व 13 दिसंबर  को शहर के विविध अस्पतालों एवं होटल में 11 कार्यशाला का भी आयोजन इस विषय के चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया है।

नियोनाटोलाजी कांफ्रेंस का उद्घाटन 14 दिसंबर को सायं 6 बजे होटल ताज गेटवे में भारत की स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा किया जायेगा। समारोह में समय से पूर्व पैदा हुए पांच बच्चे सम्मानित अतिथि होंगे। उद्घाटन समारोह में नेशनल नियोनाटोलाजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बीडी भाटिया, निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी गोस्वामी राष्ट्रीय  महासचिव डॉ. आलोक भंडारी का सम्बोधन होगा। इस कांफ्रेंस के मुख्य आयोजक नवजात शिशु संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक राय, सचिव डॉ. आलोक कुमार भारद्वाज, संयुक्त सचिव डॉ. डी एम गुप्ता, सचिव एवं वाराणसी नियोनाटोलाजी शाखा अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव सचिव डॉ. विजय गुप्ता एवं डॉ. राजीव रंजन हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6905


सबरंग