MENU

साह एजुकेशनल सेंटर में बच्चो को लगी वैक्सीन



 11/Jan/22

बच्चे बीजके समान होते हैं जो भविष्य में एक विशाल वृक्ष का रूप लेकर देश को अपने प्रतिभाओं से लाभान्वित करते हैं सरकार ने इन भविष्य के दरख़्तों को सुरक्षित करने  के लिए सभी विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य किया जो अत्यंत सराहनीय है। टीकाकरण के साथ-साथ आत्म- संमयता इस महामारी से हमें बचा सकती है। हम डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सकारात्मक सोच उक्त बातें साह एजुकेशनल सेंटर रतनपुर चंदौली के प्रधानाचार्य डॉ सेराज अंसारी ने टीकाकरण के दौरान बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा। सेंट अल हनीफ ग्रुप के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद ने सभी  छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं अभिभावकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने की अपील की।

 साह एजुकेशनल सेंटर रतनपुर चंदौली में 10 जनवरी 2022 दिन सोमवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिसमें कक्षा 10, 11 ,12 वीं के छात्र छात्राओं ने अपने उत्साह एवं जागरूकता को व्यक्त करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विद्यालय में शमा परवीन, हौसला प्रसाद, इरफान सिद्दीकी, इरफान अहमद, शबनम, सर्फू निशा, पूजा मिश्रा, तौसीफ रजा, अरीबा नाज, विजेता सिंह, इम्तियाज इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1901


सबरंग