MENU

सस्ते गल्ले ( कंट्रोल) की दुकान व रिंग रोड से भी योगी मोदी का बैनर हटाए जाए : विष्णु शर्मा



 15/Jan/22

यूपी विधानसभा चुनाव में 14 जनवरी से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रशासन की घोर लापरवाही लगातार सामने आ रही है। आज भी रिगं रोड पर बड़े-बड़े योगी-मोदी का होर्डिंग लगे हैं ये आरोप समाजवादी पार्टी के महानगर अध्‍यक्ष विष्‍णु शर्मा ने लगाया। आगे उन्‍होंने कहा कि लगातार समाजवादी पार्टी विभिन्न स्थानो पर लगे योगी मोदी के बैनर लगे रहने का शिकायत दर्ज करा रही मगर प्रशासन अभी भी भाजपा के रहमो करम व नक्से कदम पर चल रही है जिससे सपाईयो मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि हदे पार हो गई है। चुनाव आचार संहिता का निष्पक्ष तरीके से पालन करने के लिए सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से मुलाकात कर पत्रक के साथ शिकायत दर्ज कराएंगे।

 

कंट्रोल की दुकान से योगी मोदी का फोटो पूर्ण रूप से हटाने की मांग

भाजपा करवा रही है आदर्श आचार संहिता का उलंघन

 

इसके साथ समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता का अभी भी नगर मे पूर्ण रूप से पालन नही किया जा रहा है जिसको लेकर विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी लगातार सवालिया निशान उठा रही है। उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद भी कोटेदार द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाले फ्री रिफाइंड आयल और नमक पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो चोरी छुपके वितरित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को कार्यकर्ता ने बताया कि खोजवा स्थित डाहा चौक एवं रहरदुरउआ गली (खोजवा) में कोटेदार के द्वारा खाद्य सामग्री चोरी से बाटा जा रहा है। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने तत्काल एडीएम (सप्लाई) एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को फोन कर शिकायत दर्ज कराया श्री शर्मा ने कहा कि सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाले तेल और नमक के झोले पर लगी प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की फोटो के साथ टैगलाइन लगाकर अभी भी कोटेदार चोरी से फ्री राशन के पैकेट्स जिसपर पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो छपी हुई है उनको बांट रहे है। सपा महानगर अध्यक्ष की शिकायत पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5709


सबरंग