MENU

स्क्रीन पर टकटकी लगा खोजते रहे राहत वाला बजट



 02/Feb/22

रोजगार देने वाले व्यापारी समाज की इस आम बजट में की गयी अनदेखी

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया। बजट में किसकी लॉटरी लगी, कौन मायूस हुआ। यह जानने के लिए शहर ही नहीं पूर्वांचल के उद्यमी व व्यापारी संगठनों के साथ सीए ने भी बजट का लाइव प्रसारण देखा। सभी आम बजट में राहत वाला बजट खोजते रहे। थोड़े निराश अवश्य हुए और मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की। लेकिन सभी के दिल में इस बात को लेकर खुशी थी कि सभी को ध्यान में रखकर देशहित में इसे बनाया गया है। मौजूदा समय में भले ही यह लग रहा है कि पूर्वांचल को कुछ नहीं मिला, परंतु विकास को गति अवश्य मिलेगी। सभी का कहना था कि पेश बजट से देश में रोजगार के सृजन होंगे और किसानों को लाभ होगा।

वाराणसी व्यापार मंडल के बैनर तले छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित आम बजट के लाइव प्रसारण को देख व्यापारियों, सीए, बैंकर्स आदि ने वित्तमंत्री के बजट को सराहा और कहा कि यह बजट किसान, आम आदमी के हित में हैं। लेकिन व्यापारी हितों की इस बजट में अनदेखी की गयी है। कोरोना काल के लगातार प्रहार को देखते हुए उम्मीद थी कि व्यापारियों को राहत दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा इस बजट की नकारते हुए कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए किसी तरह के कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं की। जबकि पूरा व्यापारी वर्ग राहत की आस में था। उम्मीद कर रहा था कि पूर्वांचल के व्यापार जगत और व्यापारी समाज को विशेष पैकेज मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आयकर स्लैब में किसी भी तरह का फेरबदल न किया जाना मध्यमवर्गीय लोगों को पूरी तरह निराश कर गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बजट से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के साथ ही महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस उपाय किये जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संचार क्रांति को बढ़ावा देना एकमात्र सही कदम सरकार ने उठाया है। महामंत्री कविंद्र जयसवाल ने कहा कि व्यापारियों के लिए यह बजट में कुछ नहीं रहा। महिला व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने भी इस बजट को निराशाजनक बताया। कहा कि हो सकता है इस बजट का परिणाम दूरगामी हो, लेकिन हमें तो राहत तत्काल चाहिए, क्योंकि कोरोना महामारी से व्यापारी समाज परेशान है। बजट का लाइव प्रसारण देखने के बाद युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता, उड़ाका दल अध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल, जितेश कुमार जायसवाल, युवा अध्यक्ष जय निहलानी, धर्मेंद्र सिंह, आंचल मौर्य, नीरज गुप्ता, रामकुमार यादव, महिला अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव, सुनीता सोनी, स्वाति डॉली, सीए आलोक शिवाजी, राजेश जयसवाल एडवोकेट, रामकुमार यादव, प्रमोद मेहरा, राजीव वर्मा, रामकुमार आदि ने प्रतिक्रिया व्यक्त की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4765


सबरंग