MENU

निराश्रित गोवंश को संरक्षित कराये जाने की व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु विकास भवन में खुला कण्ट्रोल रूम



 09/Feb/22

दूरभाष संख्या 8765957939 पर निराश्रित गोवंश की दी जा सकती है सूचना

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल जनपद में छुट्टा/निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित कराये जाने की व्यवस्था के पर्यवेक्षण कार्य हेतु विकास भवन, चतुर्थ तल कक्ष संख्या 409 में कण्ट्रोल रूम की स्थापना की हैं। जो 24 घंटे कार्य करेगी। कण्ट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 8765957939 पर सम्पर्क कर निराश्रित गोवंश की सूचना दी जा सकती है। कण्ट्रोल रूम का त्रिलोकी नाथ सिंह चौरसिया, अपर सांख्यिीकीय अधिकारी को प्रभारी नामित किया गया है। इसके अलावा कण्ट्रोल रूम को 24 घंटे कार्यान्वित किये जाने हेतु कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाया गया है। जिसके अनुसार अभिषेक कुमार सिंह, .श्रे., पशु चिकित्सालय रामनगर को प्रथम पाली (प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक), शुभम श्रीवास्तव, .श्रे., पशु चिकित्सालय काशी विद्यापीठ को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक) तथा मनीष कुमार पटेल, .श्रे, पशु चिकित्सालय बी.एच.यू. को तृतीय पाली (रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक) हेतु ड्यूटी लगाया गया हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4431


सबरंग