MENU

प्राथमिक चिकित्सा एवं CPR तकनीक पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन



 12/Feb/22

राष्ट्रीय सेवा योजना सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर एवं आसम लाइफ सेविंग सोसाइटी के संयुक्त तत्त्वाधान में हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर और आसम लाइफ सेविंग सोसायटी (ALSS) के तत्वाधान में वाराणसी के नारद घाट पर प्राथमिक चिकित्सा द्वारा आपातकाल में हम किसी मनुष्य की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं इस विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ALSS के प्रबंधक सौरभ भट्टाचार्य जो कि एक राष्ट्रीय स्तर के प्राथमिक चिकित्सा के जानकार हैं उन्होंने प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी बहुत सी बातों को छात्राओं को बताया। इस कार्यक्रम में सनबीम कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों के लगभग 200 छात्र एवं छात्रओं ने भाग लिया। संस्था के ही अजय मुखर्जी जो कि एक एनिमल रेस्क्यूर ने जानवरों और बेसहारा पशुओं को भी आकस्मिक परिस्थिति में किस प्रकार से सहायता कर सकते हैं इसकी जानकारी दी।

अंत में सनबीम कॉलेज फॉर विमेन की प्रशासिका डॉ मधुलिका सिंह तथा प्राचार्य विभा श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी एवं दैनिक जीवन मे इसके महत्व को समझाया। कार्यशाला में कॉलेज के शिक्षक सुदेशना दत्ता, भारती गणेशन, सायोनी दस्तीदार, स्नेहा बाजाज, विरेश प्रसाद सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरंब कुमार मिश्र मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8649


सबरंग