MENU

रोमा जिला बालिका कराते प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्नम



 24/Dec/18

प्रवासी भारतीय दिवस को समर्पित कमाण्डो एकडेमी ऑफ मार्शल आट्र्स द्वारा रोमा जिला बालिका कराते प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 22 व 23 दिसम्बर 2018 को महमूरगंज स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में रोटरी क्लब एलीट, संकल्प संस्था व समपर्ण सेवा समिति के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी के विभिन्न विद्यालय व संस्थाओं में प्रशिक्षित 200 बालिकाओ ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि रोमा बिल्डर के निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ. अनिल तिवारी, मीना चौबे, कार्यकारणी सदस्य, भाजपा, डॉ. शिप्राधर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ में पाणिनि कन्या की बालिकाओं द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। संस्था द्वारा लिए गए संकल्प जो कि 5000 बेटियों को आत्म रक्षा के माध्यम से सशक्त व आत्म निर्भर बनाने को मुख्य अतिथि ने संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में मूक बधिर बच्चीयों ने भी प्रतिभाग किया जिसे देख कर अतिथियों संस्था के प्रशिक्षको को बधाई देते हुए वल्र्ड समिट के लिए सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक अध्यक्ष नीलू मिश्रा व सचिव अनिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद संस्था के सचिव अजित श्रीवास्तव ने दिया तथा संचालन अमित राय व अखिलेश रावत ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि गौरांग राठी जी (मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी), विशिष्ट अतिथि के रूप में करुणा राय निदेशक जिला उद्योग, वाराणसी, शिव शरण पाठक प्रभारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2818


सबरंग