MENU

पंद्रह हजार का इनामिया बदमाश पुलिस चेकिंग में गिरफ्तार



 28/Dec/18

वाराणसी में तश्करों, वाहन चोर, लुटेरों व ईनामिया अपराधियों के विरूद्ध वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, स.पु.अ. व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निर्देशन में चलाये गये अभियान के क्रम में थाना कैण्ट ने गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नफर शातिर इनामिया शिव कुमार उर्फ लोहा यादव को रेवले प्लेटफार्म नं. 9 से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ के दौराने इनामिया अभियुक्त शिव कुमार उर्फ लोहा यादव पुत्र राम चरन यादव निवासी भेलखा, थाना बड़ागाँव वाराणसी ने बताया कि मेरे टीम का सरगना दिग्गज सिंह पुत्र बाल कृष्ण सिंह है जो भेलखा बड़ागाँव का रहने वाला है, जिसके उपर विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज हैं मैं उसी का साथी हूँ, मेरे टीम में राजू यादव निवासी बड़ागाँव, रूपचन्द यादव निवासी शिवपुर के साथ कई अन्य लोग शामिल हैं। हमसभी लोग मिलकर वाराणसी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी व उचक्कागिरी की कई घटनाओं को अंजाम देते हैं और अभी तक कभी पकड़े नहीं गये हैं। हम सभी उपरोक्त साथी मिलकर सन 2012 में  मिन्ट हाउस, कैण्ट वाराणसी  से कई गाड़ियों को चुराये थे उन्हीं गाड़ियों से कई घटनाओं को अन्जाम देते थे। आगे बताया कि पिछले 6 वर्षों से पुलिस को चकमा देते हुए फरार हैं। पहचान छिपाने के लिये ट्रक पर ड्राइवर का काम करने लगा जिससे लोगों को शक न हो, इसी तरह मैं बचता रहा किन्तु आज प्लेटफार्म नं. 9 पर अपने साथियों का इन्तजार कर रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उ.नि. अशोक कुमार, आनंद सिंह, संजीत बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, धर्मदेव चौहान, रामानन्द यादव, संतोष शाह थाना कैण्ट वाराणसी के थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6141


सबरंग