MENU

मेगा मॉक व्यीयाम पर एनडीआरएफ ने की विभिन्न एजेंसियो के साथ समन्वय बैठक

प्रतीमा पाण्डेकय

 16/Apr/19

वाराणसी 16 अप्रैल 2019 को  डीजल लोकोमोटिव वर्क्स ,वाराणसी के सभागार में विभिन्न प्रकार के आपदा परिदृश्यों पर मेगा मॉक व्‍ययाम के संबंध में समन्वय बैठक एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन किया गया ,जिसमे एनडीआरएफ, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा, नेहरु युवा केंद्र ,एन .सी .सी ,एन .एस .एस , सी .आर. पी .एफ, स्काउट एंड गाइड ,पुलिस ,ट्रैफिक पुलिस ,नगर निगम ,एस .डी .आर .एफ ,उ० प्र० होम गार्ड ,ट्रामा सेंटर बी० एच० यू० ,जिला स्वस्थ्य विभाग ,सूचना विभाग ,डी० .एल० .डब्ल्यू० ,के० वी० , सेंट जॉस स्कूल ब्रिगेड ,जिला शिक्षा अधिकारी , जिला प्रशासन व अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया |

इस बैठक में मुख्यत: भूकंप के कारण आयी आपदाओं के दृष्टिगत संयुक्त रूप से आगामी रणनीति का निर्माण किया गया |  वाराणसी में, किसी भी प्रकार की आपदा जैसे भूकंप, रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आकस्मिकता होने पर बचाव और राहत कार्य के लिए ज़िम्मेदार एजेंसिंयों के मध्य समन्वय स्थापित करने व त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को क्रियान्वित करने हेतु डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के ऑडिटोरियम में छद्म अभ्यास का आयोजन किया जायेगा | यह आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2019 को प्रस्तावित है|

                एन.डी.आर.एफ की तरफ से  डिप्टी कमांडेंट श्री असीम उपाध्याय , असिस्टेंट कमांडेंट श्री दिनेश कुमार ,निरीक्षक मिथिला बिहारी सिंह तथा अन्य इस बैठक में मौजूद रहे , उन्होंने कहा की  Øeeke=âeflekeâ आपदा की घटना को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन प्रभाव और हानि को सक्रिय दृष्टिकोण और प्रयासों से कम किया जा सकता है । मुख्य रूप से किसी क्षेत्र में समुदाय या जनसामान्य ही किसी भी आपदा में प्रथम उपचारक की भूमिका निभाता है अतः समुदाय का आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित व जागरूक होना नितांत अवश्यक है।

आज की तालिका शीर्ष व्यायाम में, एनडीआरएफ समन्वयक व मुख्य एजेंसी के तौर पर रही |  इस कार्यशाला तालिका शीर्ष व्यायाम के दौरान सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्ययोजनाओं को बनाने में शामिल रहे।

   ज्ञात हो कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा अदृश्य होते है |  जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है |  आगामी 18 अप्रैल 2019  के दिन डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के ऑडिटोरियम  में भूकंप व रासायनिक आपदा का छद्म अभ्यास किया जाएगा |  

जिसमे विभिन्न प्रकार के बचाव एवं राहत कार्य का प्रदर्शन किया जायेगा, जिससे आपदा से संबंधित विभिन्न एजेंसियो का आपसी समन्वय के साथ यह एक अत्यंत ही प्रभावकारी क़दम होगा जिससे जनता के बीच जागरूकता फैलेगी और वे स्वयं सहायता कर के अपने को बचा सकेंगे, साथ ही प्रशासनिक विभागों के मध्य आपसी समन्वय भी प्रगाढ़ होंगे |


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6918


सबरंग