MENU

एनडीआरएफ ने संयुक्त मॉक अभ्यास से जनता को सिखाये आपदा प्रबंधन के तरीके

दिनेश मिश्रा

 20/Apr/19

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी के सिनेमा क्लब में 18 अप्रैल को आपदा प्रबंधन पर आधारित एक संयुक्त मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया जिसमें एनडीआरएफ, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, सीआरपीएफ, स्काउट एंड गाइड, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, डीएलडब्ल्यू, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोन्स, शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन व अन्य एजेसियों ने भाग लिया।

इस मॉक अभ्यास में आपसी सामंजस्य के साथ मल्टीपल हज़ार्डस के दृश्यों पर खोज एवं बचाव का कार्य किया गया। जब आपातकालीन अलार्म बजा तो लोगों की समझ में आया कि यहां वास्तव में कोई बड़ा भूकम्प आया है जिससे सिनेमा की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। तुरन्त होमगार्ड और स्थानीय हितधारकों के साथ डी एल डब्ल्यू की रेस्क्यू टीम ने उचित तरीकों से जमीन पर पड़े लोगों का रेस्क्यू किया और मेडिकल बेस तक पहुंचाया। उसके बाद रेस्क्यू टीम ने अबसे पहले घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सर्च करने पर पाया गया कि कई विक्टिम मलबे में गम्भीर रूप से पड़े हुए हैं।कटिंग उपकरणों की मदद से तत्काल मलबे को काटकर विक्टिम को चिकित्सकीय सहायता पहुंचायी गई। उपस्थित जनता इन दृश्यों को देखकर हैरान थी। अभी बचाव कार्य चल ही रह था कि दुबारा भूकम्प के झटके महसूस किये गये और सिनेमा क्लब के कूलिंग सिस्टम से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा, तुरन्त गैस रिसाव को बंद करके सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया व चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। इसी दौरान सिनेमा की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई थी, जिसे फायर रेस्क्यू टीम और अग्निशमन विभाग ने काबू किया।

मॉक ड्रिल के आखिरी दौर में ये पता चला कि ऊपरी मंजिल पर कुछ लोग फंसे हुए हैं और आग के कारण आने व जाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला। हाई रेस्क्यू टीम के सदस्य जब अपने साथ लोगों को बांधकर रोप के सहारे नीचे उतरे तो ये दृश्य देखकर उपस्थित लोग दंग रह गए व तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सभी एजेंसियों का आपदा की स्थिति में रेस्पांस चेक करना,आपसी सूचनाओं, संसाधनों व कार्ययोजनाओं का समन्वय व इसके इसके क्रियान्वयन में होने वाली कमियों को दूर करना है,तथा आमजनों को आपदाओं से लड़ने के लिए जागरूक करना है ।

इस अवसर पर एनडीआरएफ ने खोज एवम बचाव में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई।

एनडीआरएफ के संयुक्‍त मॉक अभ्‍यास की लाइव वी‍डियो देखनेें केे लिए इस लिंक को क्लिक करेें

इस मौके पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह,( डीआईजी, 11वीं एनडीआरएफ ) असीम उपाध्याय-( डिप्टी कमांडेंट, 11वीं एनडीआरएफ ) श्रीमती रश्मि गोयल ( जीएम, डीएलडब्ल्यू ) सतीश पाल( एडीएम फाइनेंस ) सुरेन्द्र सिंह( डीएम) आनंद कुलकर्णी( एसएसपी) डॉ. वी बी सिंह( सीएमओ ) सहित सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, सीआरपीएफ, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, फायर सर्विसेज, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9285


सबरंग