MENU

डैलिम्स सनबीम के मेधावियों को दीश-अमृत स्कॉलरशिप अवाडर्स से नवाजा गया



 23/Apr/19

डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्‍कूल्‍स की सभी शाखाओं की सत्र 2018-19 के कक्षा एक से नौवीं एवं ग्यारहवीं के मेघावी एवं विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दीश-अमृत स्कॉलरशिप अवाडर्स 2019 से सम्मानित एवं पुरस्कृत करने हेतु रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन वाराणसी महमूरगंज स्थित शुभम लान, के भव्य प्रांगण में हुआ। इस हर्षपूर्ण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बहु विषयक अनुसंधान संगठन सी-4 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रेम चंद पटेली जी रहें। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रेम चंद पटेली एवं डैलिम्स सनबीम स्‍कूल्‍स के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त-निदेशक माहिर मधोक एवं क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमती सपना सुकुल ने सामूहिक रूप से विद्यालय के संस्थापक-द्वय मैडम दीश इशरत एवं डॉ.अमृतलाल इशरत की छायाप्रति पर मंगलाचरण के साथ मालार्यण अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने मुख्य अतिथि को बुके, उत्तरीय व उपहार भेंट कर स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रों की धमाकेदार प्रस्तुति एवं स्वागत गीत द्वारा मुख्य अतिथि, पदाधिकारीगण एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विद्यालय समूह के अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा कक्षा 1  से 5 तक के प्रथम डैजर्स को वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में 300000 रुपये व स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र एवं द्वितीय को 150000 रुपये व रजत पदक व प्रमाण-पत्र भेंट की गई कक्षा 6 से 11 तक के प्रथम डैलजर्स को 40000 रुपये व स्‍वर्ण पदक व प्रमाण-पत्र व द्वितीय को 200000 रुपये एवं रजत पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों की इन उपलब्धियों का श्रेय इनके स्वयं के परिश्रम एवं लगन के साथ-साथ विद्यालय का सुव्यवस्थित शेक्षणिक-वातावरण कर्मठ अनुभवी अध्यापक एवं जागरुक माता-पिता को जाता है, जिन्होंने इन कुशाग्रबुद्धि बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान किया। पुरस्कार-वितरण के इस अवसर पर कक्षा के प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय समूह की निदेशिका एवं अतिरिक्त निदेशक द्वारा प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए गए परिश्रम के लिए उन्हें पुरस्कृत करना व आगे और अधिक परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरणा देना है। संस्था के अतिरिक्त-निदेशक माहिर मधोक ने सभी अभिभावकों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों की खुशियों में शामिल हुए इनका उत्साहवद्र्धन हेतु यहाँ आयें इसके लिए विद्यालय-परिवार आप सभी का आभार प्रकट करता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5246


सबरंग