MENU

श्री मुकुन्दगोपाल सेवा संस्थान षष्ठपीठ गोपाल मंदिर चौखम्भा द्वारा अखण्ड भूमण्डलाचार्य जगद्गुरु श्रीमद्वल्लभाचार्य



 24/Apr/19

महाप्रभुजी का 542 वां  चार दिवसीय प्राकट्य उत्सव का आयोजन 28  अप्रैल 2019  से 1 मई 2019 तक  किया जायेगा। जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल को  राजकीय वृद्ध एव आशक्त गृह में जरुरत मन्द लोगों को रोज मर्रा  की जरुरत का समान वितरण श्री श्याम मनोहर जी महाराज की अध्यक्षता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रियन्दु बाबा साहब के द्वारा किये जाने से होगा। 29 अप्रैल को प्रात: 8 बजे श्री गोपाल मंदिर में मंगला दर्शन पूर्व पुष्टियवजारोहण एवं भक्ति का डंका भारत में बजवाया श्री महाप्रभु ने गीत का गान होगा तत्पश्चात श्री सुदर्शनजी का दुग्धाभिषेक किया जायेगा यह बाते श्री मुकुन्दगोपाल सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी अतुल शाह ने क्लाउन टाइम्स से एक खास बात जीत के दौरान बताया आगे कार्यक्रम के बार में बताये हुए। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को प्रातरू मंगला को श्रीगिरिराजजी का दुग्धाभिषेक  श्रीवल्लभ युवक परिषद के द्वारा किया जायेगा। उसी दिन अपराह्न 3:30 बजे षष्ठपीठ श्रीगोपाल मंदिर के प्रांगण से शोभायात्रा निकाला जायेगा। 1 मई 2019  को सायंकाल संध्या आरती  के पश्चात संगीत कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न कलाकारों द्वारा किया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1373


सबरंग