MENU

नर्सेस डे के उपलक्ष में आशिर्वाद नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्र-छात्राओं नें किया रक्तदान

संजय कुमार मिश्र

 11/May/19

वाराणसी 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे के उपलक्ष्य में आशिर्वाद नर्सिंग इंस्टिट्यूट  के छात्र-छात्राओं नें आईएमए परिसर में रक्तदान किया ।
आईएमए वाराणसी शाखा की सचिव मनीषा सिंह व आशिर्वाद संस्थान के डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. उषा गुप्‍ता, डॉ. शलभ गुप्ता, डॉ. कावेरी गुप्ता, डॉ. समीर गुप्ता एवं डॉ. दीपाली गुप्ता नें इस अवसर पर उपस्थित रह कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर डॉ. समीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि, रक्तदान को महादान कहा जाता है इससे लोगों की जान तो बचता ही है साथ ही हमारे स्वास्थ्य को भी रक्तदान ठीक रखता है इसलिए नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।

रक्तदान से दिल मजबूत होता है साथ ही साथ कैंसर से भी बचाव करता है । उन्होंने अच्छे व निरोग स्वास्थ्य के लिए रक्तदान को आवश्यक बताया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2362


सबरंग