MENU

अंतत: ओम प्रकाश राजभर को किया गया बर्खास्त



 20/May/19

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी के रूप में कैबिनेट मंत्री  पिछड़ा वर्ग कल्‍याण एव विकलांग जन विकास को पद पर रहते हुए अपने ही गठबंधन की पार्टी भाजपा की हर मौके पर मुखर विरोध करने वाले ओम प्रकाश राजभर को पिछले दिनो भाजपा को भद्दी-भद्दी गाली देने के मामले पर भाजपा की योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए राज्यपाल से उनके पद से हटाने की सिफारिश की, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में उन्‍हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया है । इसी के साथ सुभासपा से निगमों, आयोगों में मनोनित अध्यक्षों, सदस्‍यों को भी उनके पद से हटा दिया गया है । हटाये गए में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गंगाराम राजभर, विरेन्द्र राजभर, पशुधन विकास परिषद के सदस्य सुदामा, सूक्ष्म-लघु उद्यम के अध्यक्ष अरविंद राजभर जो ओम प्रकाश राजभर के पुत्र है, बीज निगम अध्यक्ष राणा अजीत, एकीकरण परिषद सदस्य अर्कवंशी व राधिका पटेल है ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1764


सबरंग