MENU

युवा रंगकर्मी उत्कर्ष सहस्रबुद्धे एवं कुशल दुबे को मिला युवा कलाकार छात्रवृत्ति पुरस्कार



 01/Jun/19

विगत दिनों संस्कृति मंत्रालयए भारत सरकार के सेंटर फॉर कल्चरल रेसौर्सेज एंड ट्रेनिंग से युवा कलाकार छात्रवृत्तिएकाशी के युवा रंगकर्मी एव रंगनिर्देशक उत्कर्ष सहस्रबुद्धे को प्राप्त हुई। नागरी नाटक मंडली से रंगकर्म की यात्रा प्रारंभ करते हुएए उत्कर्ष ने अर्पित शिधोरे के सानिध्य में अपना रंगकर्म जारी रखते हुए डॉ.रतिशंकर त्रिपाठी, डॉ.राजेंद्र उपाध्याय सुमन पाठक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अनेक निर्देशकों के नाटकों में अभिनय किया साथ ही जयपुर, मुंगेर, देहरी.आन.सोन और नागपुर में आयोजत राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कृत हुए हैं और वाराणसी में युवा नाट्य निर्देशक सम्मान प्राप्त किया है। इन्होंने अपने निर्देशन में चार नाटकों की सोलह प्रस्तुति की है जिसमें स्वलिखित अभिनीत एवं निर्देशित एकल नाटक मी. नाथूराम लोकप्रिय रहा है। लगभग दो दर्जन नाटकों में अभिनय तथा पंद्रह नाटकों में बतौर सह.निर्देशक एवं रंगमंच से सम्बंधित अन्य कार्यों में काम कर चुके उत्कर्ष काशी विद्यापीठ से बीकॉम एवं डिप्लोमा इन ड्रामा कर चुके है और इस समय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से एमए ‍ि‍फल्म एंड थिएटर कर रहे हैं। उत्कर्ष सहस्रबुद्धे से ही प्रशिक्षण प्राप्त जौनपुर निवासी कुशल दुबे का भी चयन युवा कलाकार छात्रवृत्ति पुरस्कार में किया गया है। जिन्होंने अर्पित शिधोरे एवं डॉ.राजेंद्र उपाध्याय द्वारा निर्देशित नाटकों में भी अभिनय किया है। नाट्यालोचननाट्य समीक्षकनाट्य लेखन एवं नाट्य रूपांतरण में रूचि  रखने वाले कुशल दुबे काशी विद्यापीठ वाराणसी से एमकाम एवं डिप्लोमा इन ड्रामा कर चुके हैं और  खुद को एक सशक्त अभिनेता के रूप में देखना चाहते हैं। उत्कर्ष एवं कुशल संस्कृति भारती के साथ १ जून से ३० जून वाराणसीए रांची ;झारखण्डद्धए तथा सीवान ;बिहारद्ध में रंगमंच की कार्यशाला का आयोजन करने जा रहे हैं। जहाँ रंगमंचीय शारीरिक अभ्यास भाषा आवाज संगीत एवं नृत्य का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी क्रम में पुनीत सिंह का भी छात्रवृत्ति पुरस्कार में चयन हुआ है तथा सीनियर फेलोशिप के लिए पद्मश्री राजेश्वर  आचार्य के कनिष्ठ पुत्र डॉ. प्रितेश आचार्य का भी चयन  किया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8639


सबरंग