MENU

मल्टी स्टोरी पार्किंग के खिलाफ संजय गांधी मार्केट व्ययवसाईयों का हड़ताल

चंचल दास

 04/Jun/19

पीएम मोदी के स्‍मार्ट सिटी बनारस के जाम की समस्‍या के मद्देनजर गोदौलिया स्थित संजय गांधी मार्केट सहित तांगा स्‍टैंड को ध्‍वस्‍त करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी किया गया है ।  विगत 70 वर्षों से व्‍यापार करने वाले व्‍यापारियों के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्‍या आ खड़ी हो गयी है। इस आदेश के खिलाफ वहां के व्‍यापारी लामबंद हो कर इस अन्‍याय के खिलाफ लगातार धरना दे रहे है। हाला कि प्रशासन द्वारा निर्माण के उपरान्‍त उन्‍हें दुकानें देने का वादा किया गया। व्‍यापारियों का कहना है कि निर्मांण में एक वर्ष से ज्‍यादा का समय लगना तय हैं ऐसे में हम अपना और अपने परिवार का जीवन कैसे चलाएंगे।

ज्ञांत हो गोदौलिया स्थित तांगा स्टैंड पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा मल्टी स्टोरीड (जी+4) पार्किंग बनाने का निर्देश जारी किया गया है इसी उद्देश्य से संजय गांधी मार्केट में मौजूद लगभग 20 दुकानों को तोड़ने का आदेश भी जारी किया गया। जिसके विरोध में संजय गांधी मार्केट व्यवसाई संघ द्वारा तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है । व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी हम व्यापारियों से मिलने के लिए अब तक नहीं आया । हम सभी व्यापारी शांतिपूर्ण तरीके से यह हड़ताल जारी रखेंगे। धरनारत व्यापारियों के अनुसार व्यापारियों को बार-बार नगर निगम के अधिकारीयों द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि आप अपनी दुकाने यहां से हटा ले नहीं तो हम आपकी दुकान को तोड़ कर हटा देंगे। व्‍यापारियों ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी व्यापारीगण प्रशासन व सरकार से यह कहना चाहते हैं कि विगत 70 वर्षों से हम लोग गोदौलिया पर अपना-अपना व्यापार करते चले आ रहे हैं तथा प्रशासन व नगर निगम के इस प्रकार के कठोर व हठवादिता की कार्रवाई के कारण हम सभी व्यापारियों की मानसिक व आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है अतः सरकार इस मामले में अविलंब उचित व ठोस कदम उठाए । यह हड़ताल संजय गांधी मार्केट व्यवसाई संघ के सदस्य दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ इस दौरान संजय गांधी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष राजेश लखानी, दीपक श्रीवास्तव, शिवा तुलथ्यानी, जगजीत सिंह दीपक लखानी चंदन लखानी महेश कुमार विक्की लखानी, अशोक जी आदि आदि व्यापारी गण उपस्थित रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6896


सबरंग