MENU

आकाश इंस्टीट्यूट के अक्षत कौशिक ने NEET-2019 में ऑल इ‍ण्डिया 3 रैंक हासिल कर रचा इतिहास : विष्णु देवा



 12/Jun/19

आकाश इन्‍स्‍टीट्यूट वाराणसी सेन्‍टर ने NEET -2019 के घोषित प्रवेश परीक्षाफल में सफलता के नये कीर्तिमान स्‍थापित किया। दुर्गाकुण्‍ड स्थित आकाश इन्‍स्‍टीट्यूट के अक्षत कौशिक ने 720 में 700 अंक प्राप्‍त कर ऑल इण्डिया तीसरी रैंक के साथ-साथ उ.प्र. में 1 स्‍थान प्राप्‍त कर संस्‍था का नाम स्‍वर्णा‍कित अक्षरों में दर्ज कराया। जबकि ओबीसी कैटेगरी में धनन्‍जय ने ऑल इण्डिया में 52 वीं रैंक प्राप्‍त किया। हर्षवर्धन 1362 वॉं, विराज किशोर 1365 वॉं, उत्‍कर्ष सिंह 1428 वाँ ऑल इण्डिया रैंक प्राप्‍त कर संस्‍था का नाम रोशन किया। इनके अलावा रिशिता मिश्रा, जी.एन. आनन्दिनी, अभिषेक कुमार शर्मा, राहिल अहमद अन्‍सारी और रौनक बहल ने 3000 रैंक के अन्‍दर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्‍थान के 60 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने 1000 आलॅ इण्डिया रैंक के अन्‍दर अपना स्‍थान सुरक्षित किया। विदित हो कि अक्षत कौशिक ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्‍साहन योजना 2018 में ऑल इण्डिया में प्रथम रैंक प्राप्‍त किया था। संस्‍था के निदेशक द्वव विष्‍णु देव तिवारी और आनन्‍द प्रकाश पाण्‍डेय ने संस्‍था में आयोजित सम्‍मान समारोह में अक्षत कौशिक और दुसरे सफल विद्यार्थियों को सम्‍मान देकर प्रोत्‍साहित किया, तथा उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2707


सबरंग