MENU

सुनयोजित विकास हेतु प्राधिकरण अधिकारियों एवं भू-स्वारर्मियों के साथ हुई बैठक

संजय कुमार मिश्र

 08/Jun/19

शहरों के सुनियोजित विकास हेतु शासन द्वारा प्रख्यापित लैण्ड पूलिंग योजना के क्रियान्वयन हेतु भूमि चिन्हित किये जाने के सम्बन्ध में ग्राम ऐढ़े एवं आस-पास के भू-स्वामियों एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के मध्य चर्चा किया गया। लैण्ड पूलिंग योजना के सम्बन्ध में शासन के नीति के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को भू-स्वामियों को अवगत कराया गया। भू-स्वामियों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं का भी समुचित उत्तर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा दिया गया।

लैण्ड पूलिंग योजना में कई भू-स्वामियों द्वारा रूचि प्रदर्षित की गई जिस पर प्राधिकरण द्वारा विस्तृत अध्ययन कर डी0पी0आर0 तैयार कराकर क्रियान्वयन कराया जायेगा। लैण्ड पूलिंग योजना के क्रियान्वयन से शहर का सुनियोजित विकास होगा तथा अवैध प्लाटिंग/निर्माण हतोत्साहित होगा।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा यह बताया गया कि लैण्ड पूलिंग योजना के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा उचित स्थल चिन्हित किये जा रहे है। यदि किसी क्षेत्र के भू-स्वामी लैण्ड पूलिंग योजना के अन्तर्गत अपनी भूमि देने में इच्छुक है तो प्राधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

बैठक में प्राधिकरण की ओर से परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव, राजकुमार, अधिशासी अभियन्ता, अविनाश कुमार, तहसीलदार, मनोज कुमार, सहायक नगर नियोजक एवं उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर तथा अन्य राजस्व कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1145


सबरंग