MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर की गई सील कार्यवाही

संजय कुमार मिश्र

 08/Jun/19

वाराणसी,उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में प्राधिकरण प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
सील किये गए स्थलों का विवरण-
वार्ड - रामनगर
1. आराजी संख्या- 656, अदित्य नगर कालोनी, मौजा-भींटी, वार्ड- रामनगर, वाराणसी पर किये गये भूतल पर अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता अमर नाथ यादव, द्वारा सील किया गया।
2.भवन संख्या- 3/1556, मौजा-रसतापुर, पंचवटी रोड, वार्ड- रामनगर, वाराणसी पर किये गये भूतल पर अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता अमर नाथ यादव, द्वारा सील किया गया।
वार्ड - चेतगंज
1. सचान सिंह आदि भवन संख्या- 14/151, सोनिया वार्ड-चेतगंज, वाराणसी पर किये गये अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता रामबली मिश्रा, द्वारा सील किया गया।
2. नरायन साह, भवन संख्या- सी0 7/59-डी0-17, सेनपुरा, वार्ड-चेतगंज, वाराणसी पर किये गये अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता रामबली मिश्रा, द्वारा सील किया गया।
वार्ड - चौक
1. प्रभव गर्ग पुत्र पी0सी0 अग्रवाल द्वारा भवन संख्या- सी0के0 40/25, घुंघरानी गली, वार्ड-चौक, वाराणसी पर किये गये आर0सी0सी0 कालम भूतल पर पिलर का अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता हीरा लाल गुप्ता, द्वारा सील कर पुलिस स्थानीय थाना-चैक की अभिरक्षा में दे दिया गया।
वार्ड - दशाश्वमेध
1. कृष्ण खण्डेलवाल के द्वारा आवास संख्या-डी 52/1, लक्सा रोड, गोदौलिया, वार्ड-दशाश्वमेध, वाराणसी पर किये गये पूर्व निर्मित 32x80 फुट में बेसमेण्ट व ग्राउण्ड+प्रथम तल पर तोड़-फोड़ कर हाल का निर्माण में प्लास्टर इत्यादि अवैध निर्माण करने पर विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी अविनाश कुमार, अवर अभियन्ता धन्नीराम, एवं थाना-लक्सा के पुलिस बल के सहयोग से सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
2. रवि गुप्ता के द्वारा आवास संख्या-डी50/12, काजीपुराकला, वार्ड-दशाश्वमेध, वाराणसी पर किये 22x32 फुट में पूर्व निर्मित G+4 के अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी श्री अविनाश कुमार, अवर अभियन्ता धन्नीराम, एवं थाना-दशाश्वमेध के पुलिस बल के सहयोग से सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
3. अतुल केशरी पुत्र स्व0 जितेन्द्र केशरी के द्वारा आवास संख्या-डी 47/162, सीटी लाईफ के पीछे, रामापुरा, वार्ड-दशाश्वमेध, वाराणसी पर किये गये पूर्व निर्मित लगभग 12x30 फुट में बेसमेण्ट व ग्राउण्ड के उपर पीलर के माध्यम से की जा रही सटरिंग के अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी अविनाश कुमार, अवर अभियन्ता धन्नीराम, एवं थाना-लक्सा के पुलिस बल के सहयोग से सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
वार्ड - भेलूपुर
1.श्रीमती केश मनी देवी द्वारा भवन संख्या- बी0 32/101, नरिया साकेत नगर, वार्ड-भेलूपुर, वाराणसी पर किये गये अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी अविनाश कुमार, अवर अभियन्ता विनोद कुमार सिंह, द्वारा सील किया गया।2. भवन संख्या- 3/21, शिवाला, माता आनन्दमई हास्पिटल के पीछे पर मोहम्मद जुनेद द्वारा वार्ड- भेलूपुर, वाराणसी पर किये गये अवैध रूप से भवन निर्माण को विकास प्राधिकरण दस्ता के जोनल अधिकारी अविनाश कुमार, अवर अभियन्ता विनोद कुमार सिंह, द्वारा सील किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9129


सबरंग