MENU

बड़े गर्व की बात है कि मोदी जी बनारस से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने हैं : सतनाम सिंह

*दिनेश मिश्रा*

 08/Jun/19

प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी बार बनारस से चुनाव जीतकर यहां के सांसद व प्रधानमंत्री बने हैं। यहाँ के हर वर्ग के लोगों की उनसे काफ़ी अपेक्षाएं हैं। क्लाउन टाइम्स ने काशी सर्राफा मंडल के पूर्व अध्यक्ष से प्रधानमंत्री मोदी से उनकी अपेक्षाओं व उनके व्यापारिक संगठन के बारे में की अनौपचारिक बातचीत।

सतनाम सिंह "धुन्ना" ने बताया कि

पी एम मोदी जी से उनके संगठन को काफी अपेक्षाएं हैं। आने वाले समय में मोदी जी ग्राहकों व व्यापारियों के हित में अच्छे फैसले लेंगे।मोदी जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में जितने भी कार्य किये हैं उससे हर वर्ग की जनता बहुत खुश है। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में मोदी जी का मुकाबला कोई भी नेता या राजनीतिक दल नहीं कर पायेगा। 1984 सिख दंगों से पीड़ित सिखों को उन्होंने न्याय दिलाने का जो काम किया है, कॉग्रेस सरकार आज तक नहीं कर पाई । इसी वजह से सिखों ने मोदी जी को खुल कर वोट दिया है।सिख समुदाय बनारस से सांसद व प्रधानमंत्री के रुप में मोदी जी की दिल से इज्जत करता है और इस बात पर गर्व करता है कि आज उनके जैसा प्रधानमंत्री पूरे विश्व में कहीं नहीं है। सतनाम सिंह "धुन्ना"के काशी सर्राफा मंडल की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद व गुरु प्रसाद सेठ के अध्यक्ष बनने के बाद भी वे बहुत एक्टिव हैं । जब भी किसी व्यापारी को कोई समस्या होती है, वे आगे बढ़कर उसे पूरा सहयोग करते हैं व उसकी समस्या को दूर करने का प्रयास करते हैं और इसमें सफल भी हैं। काशी सर्राफा मंडल का रजिस्ट्रेशन न होने के प्रश्न पर उनका जवाब था  कि जब तक वे अध्यक्ष थे, संगठन का रजिस्ट्रेशन व रिन्यूअल समय से होता था। वर्तमान में जब इस सम्बंध में उनके पास कोई कागजात लेकर आता तो वे अवश्य आगे बढ़कर रिन्यूअल करवा देते। यदि कोई उनसे मदद लेना ही नहीं चाहता तो उनकी इसमें क्या गलती है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि काशी सर्राफा मंडल सर्वमान्य संगठन है किंतु जब उनसे पूछा गया कि नये संगठन वाराणसी सर्राफा असोसिएशन की क्या जरूरत पड़ गई जिसके अध्यक्ष मोतीचंद अग्रवाल व महामंत्री रवि सर्राफ हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कमियां निकालना चाहेंगे तो सबमें कमी निकल सकती है।आज कई संगठन बन गए है इस पर में क्या कहूँ।अगर कोई संगठन व्यापारियों के लिए काम करे तो अच्छा है किन्तु ज्यादातर लोगों को काम नहीं पब्लिसिटी पसन्द है। काशी सर्राफा मंडल के नए अध्यक्ष गुरु प्रसाद सेठ के बारे में उन्होंने कहा कि वे उनके बड़े भाई जैसे हैं वे उनकी बहुत इज्जत करते हैं। उनके अनुसार आने वाला समय सर्राफा व्यवसायियों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। सभी सर्राफा व्यवसायियों को अपने हित के लिये इकट्ठा होकर अपनी आवाज बुलन्द करनी चाहिये इसी में सबका हित है। सर्राफा व्यवसाइयों के ऊपर हमले, चोरी, डकैती की घटनाओं के विरोध में उनके संगठन की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि निश्चित्त रुप से इसमें संगठन की कमी जिम्मेदार है। इसीलिए प्रसाशन तक उनकी आवाज नहीं पहुंच रही है। उनके अध्यक्ष रहते हुए हर प्रसाशनिक स्तर पर संगठन की आवाज़ सुनी जाती थी व इस पर त्वरित कार्य होता था।उन्होंने आगे बढ़कर संगठन का नेतृत्व किया व सारे काम करवाये। आज संगठन में नेतृत्व क्षमता का अभाव होने की वजह से कोई भी काम नहीं होता। घर बैठे बैठे तो कोई काम होता नहीं। इसके लिए बाहर निकल कर प्रयास करना होता है। किन्तु कहने से क्या फायदा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1715


सबरंग