MENU

एडीजी, एनसीसी ने किया हरसेवानंद में एनसीसी कैम्प का निरीक्षण

दिनेश मिश्रा

 11/Jun/19

प्रचंड गर्मी एवं लू के थपेड़ों का बीच जांबाज़ एनसीसी कैडेटों के शिविर का निरीक्षण किया एडी जी मेजर जनरल अरुण कुमार सापरा ने जिनकी पहचान फौज में एक जांबाज़ एवं सफल प्रशासक के रुप में है। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, बनपुरवा के हरे भरे परिसर में 600 एन सी सी कैडेटों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उनके परेड, क्रिया विधि,रहन-सहन इत्यादि के निरीक्षण हेतु मेजर जनरल अरुण कुमार सापरा शामिल हुए। विगत 10 दिनों से कैडेटों ने अनेक सामाजिक समस्याओं पर सेमिनार,प्रशिक्षण, खेल, पद चालन एवं शस्त्र संबंधी,क्रिया विधियों का प्रशिक्षण लिया । मेजर जनरल अरुण कुमार सापरा को एन सी सी कैडेट ने शानदार ' गार्ड ऑफ ऑनर' प्रस्तुत किया इसके बाद भी ए डी जी ने कैडेटों को संबोधित किया और बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों और के कैडेट को एक साथ रहने का मौका मिला और एक दूसरे की संस्कृति और सभ्यता को नजदीक से देखने, समझने का भी मौका मिला। ए डी जी ने कैंप में सम्मिलित हुए सभी कैडेटों को मुबारकबाद दिया और साथ ही कैम्प के आयोजन में सभी अधिकारियों , जे सी ओ, पी आई स्टाफ और सिविलियन स्टाफ की प्रशंसा की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4777


सबरंग