MENU

सनबीम वरुणा के 10 दिवसीय एनसीसी शिविर में 500 कैडेटों ने भाग लिया



 12/Jun/19

सनबीम स्कूल वरुणा में 97 यूपी बटालियन, एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नवम दिवस कैम्प फायर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल एसके सिंह ने विस्तृत रुप से कैम्प रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं जानकारी दी कि इस कैम्प में विभिन्न जनपदों के लगभग 500 कैडेटों को ड्रिल, मैप रिडिंग और प्लानिंग ट्रेनिंग, विभिन्न हथियारों जैसे ­22 राइफल, 7.62 सेल्फ लोडिंग रायफल एवं लाइट मसीनगन से परिचित कराया गया। उपस्थित कैडेटों को सिविल डिफेन्स, आग बुझाने के तरीके, आपदाप्रबन्धक, लीडरशिप, योगासन एवं प्राणायाम तथा अन्य आर्मी विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इस्टीट्यूसन के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक, सनबीम ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती भारती मधोक एवं ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक उपस्थित रहे। डॉ.दीपक मधोक ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा के परिपेक्ष्य में सशस्त्र सेनाओं की भूमिका तथा राष्ट्र के निर्माण हेतु एनसीसी कैडेटों को सत्यशील, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, विश्वसनीय प्रशिक्षित युवा शक्ति के रूप में कार्य करने को कहा। इस अवसर पर सनबीम ग्रुप की डायरेक्टर भारती मधोक ने बताया कि एनसीसी कैडेट एक प्रशिक्षित सिविल सैन्य से मुक्त मानव संसाधन है जो स्वतः स्फूर्त होकर राष्ट्र की सेवा करता है। कैम्प फायर के दौरान विभिन्न जनपदों से आये हुये कैडेटों ने मनोहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्त में डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट ले.कर्नल विकास चैहान ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  कैम्प के दौरान एनसीसी कैडेटों ने 5 जून को सनबीम स्कूल वरुणा के स्टाफ मेम्बर, सनबीम ऑटीजम सेन्टर के छात्रों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर सनबीम स्कूल वरुणा की तरफ से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1431


सबरंग