MENU

डैलिम्स सनबीम रोहनियाँ में मनाया गया योग दिवस



 22/Jun/19

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डैलिम्स सबनीम ग्रुप ऑफ स्‍कूल की रोहनियाँ शाखा के अमृत ब्लॉक में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग को अपनाओगे, तो स्‍वस्‍थ्‍य जीवन पाओगे की कामना से विद्यालय के योग शिविर में प्रबंध समिति के सदस्यों एवं शिक्षकगण ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य योग द्वारा स्वास्थ्य एवं संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास तथा योग संबंधी लाभ एवं सूक्ष्य जानकारियों से अवगत कराते हुएए इसके प्रति जागरुक करना था।

इस अवसर पर वाराण्सी के प्रख्यात योगाचार्य पं.विजय प्रकाश मिश्र ने योग साधना के अंतर्गत प्राणायाम में अनुलोम-विलोम, चंद्रभेदी- सूर्यभेदी, उज्जायी, कपालभाँति एवं भस्त्रिका आदि का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से स्वास्थ्य के साथ-साथ अध्ययन में भी एकाग्रता लाई जा सकती है ।  इससे पूर्व संस्था की प्रधानाचार्य कविता बेंसला ने योग गुरू पं. विजय प्रकाश मिश्र का स्वागत पुच्ष-गुच्छ उत्तरीय एवं उपहार भेंट करके किया । उन्होंने शिविर में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में योग के अनगिनत फायदे है। मशीनीकरण के इस युग में योग से जुड़कर हर कोई तन-मन को चुस्त-दुरूस्त व तरोताजा बनाकर अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक एवं निदेशिका पूजा मधोक ने अपने लिखित संदेश में विश्व-आरोग्य एवं सर्वें भवंतु सुखिन रू की भावना व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को अपनाने एवं इससे लाभान्वित होने हेतु जागरुक किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3032


सबरंग