MENU

ऑर्थोसिटी हॉस्पिटल, लंका में हुआ दो दिवसीय फिजियोथेरेपी कार्यशाला का आयोजन

*दिनेश मिश्रा*

 27/Jun/19

ऑर्थोसिटी हॉस्पिटल लंका में आर्ट ऑफ मैनीपुलेशन संगठन के अंतर्गत दो दिवसीय(22-23 जून फिजियोथेरेपी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकुला, हरियाणा से पधारे वरिष्ठ चिरोप्रक्टिक विशेषज्ञ डॉ. सोहराब शर्मा ने चिरोप्रक्टिक की शिक्षा, वाराणसी, भदोही, मिर्ज़ापुर,जौनपुर व जबलपुर के करीब 25 फिजियोथेरेपिस्टों को प्रदान की।

इस अवसर पर ऑर्थोसिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा निदेशक डॉ. श्वेताभ राय ने बताया कि गर्दन , कमर एवं पीठ के लाइलाज दर्द की बगैर आपरेशन निवारण की चिरोप्रक्टिक तकनीक की पूर्वांचल में आयोजित यह पहली कार्यशाला है जिससे यहां के रोगियों को भरपूर लाभ मिलेगा। चिरोप्रक्टिक तकनीक में रीढ़ के जोड़ों को मैनिपुलेट कर के उनके एलाइनमेंट को ठीक किया जाता है जिससे जोड़ों का पुराना दर्द भी ठीक हो जाता है।

इस अवसर पर ऑर्थोसिटी हॉस्पिटल के फिजियो डॉ. सुदर्शन व डॉ. प्रांशु उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3847


सबरंग