MENU

काशी के विकास की प्रक्रिया में धरोहरों से छेड़छाड़ अनुचित: राहुल सेठ

दिनेश मिश्रा

 03/Jul/19

प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी बार काशी से सांसद के रूप में चुने गये व देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं। क्लाउन टाइम्स ने ठठेरी बाजार स्थित जी आर एस ज्वेलर्स के पार्टनर राहुल सेठ से प्रधानमंत्री मोदी से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात की।

राहुल सेठ ने बताया कि वे तथा पूरा सर्राफा कारोबारी समुदाय प्रधानमंत्री मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर गौरवान्वित है। उनकी प्रधानमंत्री मोदी से अपेक्षा है कि सोने पर जीएसटी की दर को कम करें एवं एक्साइज ड्यूटी को कम करें जिससे सोने के अवैध व्यापार पर लगाम लगेगा।

जीएसटी कम होने से ग्राम स्तर के छोटे व्यापारी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर देंगे। अभी छोटे व्यापारी जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे ठठेरी बाजार में जब खरीदी करने आते हैं तो बिल बनाने में समस्या होती है। राहुल सेठ ने आगे कहा कि टैक्स प्रणाली का सरलीकरण होना चाहिये जिससे लोग स्वतः टैक्स भरने लगें। काशी के विकास की प्रक्रिया में यहां की धरोहरों से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5958


सबरंग