MENU

एपेक्स क्लासेज ने दिया नीट-पीएमटी में बेहतर परिणाम: संदीप मिश्र

दिनेश मिश्रा

 08/Jul/19

कबीर नगर स्थित एपेक्स क्लासेज के स्टुडेंट्स ने पिछले माह घोषित नीट की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया है।

संस्था के निदेशक संदीप मिश्र के अनुसार 30 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में क्वालीफाई किया है। छात्रों के इस प्रदर्शन से एपेक्स परिवार गौरवान्वित है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

संस्था के छात्र सात्विक पांडेय, पुत्र श्री के के पाण्डेय, रोल न. 441118076 को 720 में से 636 मार्क्स प्राप्त हुए हैं व उनकी आल इंडिया रैंकिंग 2077 है। सात्विक पाण्डेय डी पी एस स्कूल, वाराणसी के छात्र रहे हैं।

अर्चित सिंह ने 720 में से 622 अंक प्राप्त किया है।

आलोक रंजन ने 720 में से 594 अंक प्राप्त किया है जिसकी आल इंडिया रैंकिंग 9312 है। आलोक ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, आदिलाबाद, तेलंगाना में एडमिशन लिया है। क्लाउन टाइम्स से बातचीत करते हुए आलोक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एपेक्स क्लासेज के शिक्षकों सन्दीप मिश्र व आर्या सर को दिया। आलोक मूलरूप से बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं। उन्होंने अपनी क्लास 12 की पढ़ाई वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल से की है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6471


सबरंग