MENU

फिल्म आर्टिकल 15 को सरदार सेना देगी सुरक्षा



 08/Jul/19

फिल्म आर्टिकल 15 ब्राह्मण महासभा द्वारा देशव्यापी उग्र प्रदर्शन करने पर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आर.एस. पटेल ने कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आर्टिकल 15 नामक फिल्म को रिलीज के समय पूरी सुरक्षा की गारंटी देने हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने सिगरा स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री फिल्म को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकते तो सरदार सेना के सैनिक फिल्म को सुरक्षा प्रदान करेंगे।

डॉ.आर.एस पटेल आर्टिकल 15 को संविधान का एक ऐसा अनुच्छेद बताया जिसमें शोषित वंचित दलित पिछड़ों के साथ हो रहे भेदभाव पर लगाम लगाने की व्यवस्था दी गई है । इस अनुच्छेद में जाति धर्म लिंग भेद से ऊपर उठकर समतामूलक समाज के स्थापना पर जोर दिया गया है। महिलाओं को भी संपूर्ण व्यवस्था सुरक्षा देने की वकालत की गई है आखिर ब्राह्मण महासभा द्वारा फिल्म आर्टिकल 15 का इतना विरोध क्यों किया जा रहा है। आजादी के दो वर्ष बाद भी आज तक पूरे देश में भेदभाव पूर्ण रवैया ब्राह्मण महासभा द्वारा किया जा रहा है अब ऐसे लोग चाहते हैं कि दलित और पिछड़ों के ऊपर इनका अत्याचार चलता रहे और वे इन्हें गुलाम बनाकर पहले जैसा शोषण करते रहें। इसी कारण संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों पर यह लोग उत्पात मचा रहे हैं ।आखिर ब्राह्मण महासभा सच का सामना करने से क्यों डरता है।हजारों साल तक दलित व पिछड़ों को अधिकार नहीं दिया और खूब खा कर पेट फुलाया । आज जब दलित पिछड़ा वर्ग जागरूक हुआ है तो उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा है। योगी सरकार को सरदार सेना चेतावनी देती है कि रोक लो मनुवादी गुंडों को जो संविधान के अधिकारों पर बनी फिल्म आर्टिकल 15 को सिनेमा हॉल ओवर मॉल में सुचारू रूप से चलने नहीं दे रहा और उपद्रव पैदा कर रहे हैं अगर आप सिनेमा हॉलओं को सुरक्षा नहीं दे सकते तो अब सरदार सेना के सैनिक पूरे दलबल से लैश होकर सिनेमा हॉलओं की सुरक्षा करेंगे अगर यह उपद्रवी सामने आए तो प्रदेश की कानून व्यवस्था व माहौल खराब होगा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी अब सरदार सेना मनु वादियों को सबक सिखाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3982


सबरंग