MENU

हरसेवानंद स्कूल में हुआ छात्र अलंकरण समारोह

दिनेश मिश्र

 18/Jul/19

स्वामी हरसेवानंद स्कूल,बनपुरवा में छात्र परिषद-2019 का अलंकरण समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि बाबा प्रकाशध्यानानंद ने स्वामी हरसेवानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये नेतृत्व विकास अत्यंत आवश्यक है। छात्र परिषद 2019 के लिए हेड ब्वॉय सूरज यादव कक्षा 12 सी,हेड गर्ल तनु यादव 12 साइंस,कल्चरल सेक्रेट्री अमन पटेल कक्षा 9,खुशी सिंह 11सी, स्पोर्ट्स कैप्टन रवि कुमार 10 ए व गुंजन 11 साइंस, स्पोर्ट वाइस कैप्टन आकाश यादव कक्षा 10 ए व निशा सिंह कक्षा 11 साइंस रहे। दयानंद सदन के कैप्टन अनुराग उपाध्याय 10बी, व नैन्सी गुप्ता 9, वाइस कैप्टन अमन चौधरी व सुनिती कुमारी कक्षा 11 साइंस, रमन सदन के कैप्टन मयंक सिंह कक्षा 11 साइंस व साधना यादव कक्षा 11 सी, वाइस कैप्टन सुधांशु राज कक्षा 11 सी व सुमन सिंह 10 ,टैगोर सदन के कैप्टन सौरभ दत्त व चंद्रकला 11सी, वाइस कैप्टन हर्ष यादव कक्षा 11 साइंस व अर्चना यादव कक्षा 9 बी तथा विवेकानंद सदन के कैप्टन रितिक यादव कक्षा 9 बी व प्रियंका सिंह कक्षा 10 ,वाइस कैप्टन शंकर चौहान व प्रिया ओझा कक्षा 9 बी को सैश व बैज लगाकर पद,प्रतिष्ठा, कर्तव्य निष्ठा व गोपनीयता की शपथ दिलाई साथ ही कक्षा मॉनीटर व सदनाध्यक्ष को बैज लगाकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य डा.ए के चौबे ने अपने अनुभवों को याद करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन फूल कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक एमएस यादव ने किया समारोह में मंजू लता शर्मा,मनोहर यादव, ए एन पांडे ,विनय सिंह ,जयवर्धन सिंह मिर्जा विलायत बख्त,अनुराग मिश्रा, विनोद कुमार, मनोरमा यादव, शीला श्रीवास्तव, ममता यादव, सिम्मी, तृप्ति, अनुराधा, नम्रता सिंह सहित समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5346


सबरंग