MENU

गंगा घाट पर हुयी जिला स्तरीय बाढ़ आपदा मॉक एक्सरसाइज

प्रतिमा पाण्डेय

 18/Jul/19

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए और विभिन्न विभागों की तैयारियों की परीक्षा हेतु वाराणसी के गंगा घाट पर बाढ आपदा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया |

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में बाढ़ आपदा मॉकड्रिल का आयोजन एक साथ प्रदेश के 40 जिलों में किया गया | इसी क्रम में वाराणसी में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और ऐसी आपदा से निपटने के लिए ज़मीनी स्तर पर प्रत्येक कर्मचारी की ज़िम्मेदारी को समझाने के लिए रमना गाँव में एक बाढ़ आपदा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन जिलाधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में किया गया | रमना और ऐसे ही कई अन्य गाँव जो बाढ़ के सीजन में अत्यधिक प्रभावित रहते हैं, को मॉक ड्रिल के लिए चुना गया |

इस राज्यस्तरीय मॉक एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु दिनांक 17 जुलाई को अपर जिलाधिकारी वि.रा.वाराणसी की अध्यक्षता में एक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों जैसे एन.डी.आर.एफ.अग्निशमन, पी.ए.सी, पुलिस, होम गार्ड, जल पुलिस, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सिविल डिफेन्स, राजस्व विभाग, सूचना विभाग, पंचायत विभाग, नेहरु युवा केंद्र आदि के अधिकारियों ने भी भाग लिया | इस टेबल टॉप एक्सरसाइज़ के अंतर्गत एक बाढ़ आपदा का नकली दृश्य बनाकर उस पर विस्तृत चर्चा की गयी और ऐसी आपदा में प्रत्येक विभाग द्वारा राहत व बचाव कार्यों में उनकी सहभागिता और ड्यूटी के बारे में बताया गया |

मॉक एक्सरसाइज के अंतर्गत गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से रमना गाँव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया जिसकी सूचना केंद्रीय जल आयोग द्वारा तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय और एन.डी.आर.एफ. कार्यालय को दी गयी | सूचना मिलते ही एन.डी.आर.एफ की 45 सदस्यीय एक टीम मय संसाधनों जैसे मोटर बोट, प्रशिक्षित गोताखोर, डीप डाइविंग सेट सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुँचती है और बाढ़ में फंसे हुए लोगों को मोटर बोट की सहायता से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर लेकर आती है | इसी बीच बाढ़ के पानी में कुछ लोग डूबने लगते हैं जिन्हें एन.डी.आर.एफ के प्रशिक्षित गोताखोर तुरंत नदी में छलांग लगाकर उनके प्राणों की रक्षा करते हैं और प्राथमिक उपचार देते हैं साथ ही मौके पर उपस्थित जिला चिकित्सा टीम उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर जाती है |

इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान एन.डी.आर.एफ की टीम ने कुल 46 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और 2 लोगों की डूबने से जान बचायी इसके अतिरिक्त 12 पालतू जानवरों को भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया | डूबे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर एन.डी.आर.एफ की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया और अग्रिम उपचार हेतु मौके पर उपस्थित जिला चिकित्सा टीम को सुपुर्द कर दिया गया | मॉक एक्सरसाइज के संपन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सभी विभागों की डी-ब्रीफिंग की गयी जिसमें इस मॉक ड्रिल के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी और सामने आयी कमियों को सुधारने और प्रतिक्रिया समय को और कम करने के लिए बताया गया |

इस मॉक ड्रिल के दौरान एन.डी.आर.एफ. के डी.आई.जी. श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल की सहायता से निश्चित रूप से सभी विभागों को ऐसी आपदा में प्रतिक्रिया करने का उत्कृष्ट अभ्यास हुआ है जिससे आपदा प्रबंधन को हम सब और सुद्रढ़ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं |


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9946


सबरंग