MENU

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल बनेगा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा का केंद्र

दिनेश मिश्र

 23/Jul/19

 आज दिनांक 23 जुलाई 2019 को नगवा,वाराणसी स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने अमेरिका के रोड्स स्टेट कॉलेज, लाइमा, ओहायो के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शैक्षणिक आदान-प्रदान हेतु वार्ता किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अध्यक्षता इंटरनेशनल हिंदू स्कूल, वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष, प्रवासी भारतीय, ओहायो मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सुमन कुमार मिश्र ने किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं ऐसे संस्थानों की भर्त्सना और कड़ी निंदा करता हूं जो अपने छात्रों को विद्यालय के बदले कोचिंग जाने को प्रेरित करते हैं यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है श्री मिश्र ने आगे कहा कि इंटरनेशनल हिंदू स्कूल अमेरिकन संस्थाओं से जुड़कर यहां के छात्रों को अमेरिका से पढ़ाए जाने के लिए योजनारत है। वार्ता में शिरकत करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. कृष बॉएट,असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट फॉर एकेडमिक अफेयर्स रोड्स स्टेट कॉलेज, ओहायो एवं मिस जीन ए विसुरी, संकाय अध्यक्ष, डिस्टेंस एंड इन्नोवेटिव लर्निंग,रोड्स स्टेट कॉलेज, ओहायो रहे। वार्ता में प्रो. राकेश  भटनागर एवं ओहायो रोड्स स्टेट कॉलेज के लोगों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं रोड्स स्टेट कॉलेज के बीच शैक्षणिक आदान प्रदान हेतु अनुबंध की संभावना पर चर्चा किया। लोगों ने दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के आदान-प्रदान हेतु विचार विमर्श किया। ज्ञात हो कि रोड्स स्टेट कॉलेज,की स्थापना सन 1971में हुई । यह संस्थान छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है और द्विवर्षीय एसोसिएट डिग्री के पाठ्यक्रम को संचालित करता है। प्रो. राकेश भटनागर ने इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के फ्यूचर आइंस्टीन लैब को भी देखा एवं विद्यालय के प्रयास को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के डिस्टेंस लर्निंग थिएटर को भी देखा जहां कॉमिनिटिव एक्सचेंज प्रोग्राम सैन-फ्रांसिस्को से संचालित किया जाता है, जिसके तहत कैलिफोर्निया के हाई स्कूल के छात्र इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के छात्रों से मुखातिब होकर नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण देते हैं। प्रो.  भटनागर ने इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के कंप्यूटर लैब को भी देखा जिसमें विद्यालय ए. सी. टी (अमेरिकन कॉलेज टेस्ट) एवं टोफ़ल टेस्ट के तैयारी हेतु योजनारत है।इस व्यवस्था के तहत जो छात्र यूएसए, कनाडा,यूरोप, ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड में पढ़ना चाहते हैं वे यहां प्रवेश हेतु ए.सी.टी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। विदित हो कि टोफल टेस्ट पास करने के बाद ही छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका मिलता है। यह अंग्रेजी में निपुणता की परीक्षा है। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं है, उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वह अपने भविष्य की दिशा अपनी रूचि के अनुसार स्वयं तय करें ना कि किसी के दबाव में आकर।अपनी रूचि के अनुसार   अपने पेशे एवं व्यवसाय का चुनाव किया जाये तो भविष्य हमेशा उज्जवल होगा।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने इंटरनेशनल हिंदू स्कूल द्वारा चलाए जा रहे हरित क्रांति अभियान का शुभारंभ वृक्षारोपण करके किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्र, प्रधानाचार्या अंजू दुबे, शैक्षणिक सलाहकार जयंती सामंत, उप प्रधानाचार्य विनीत जायसवाल समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5985


सबरंग