MENU

उ.प्र. बाल विकास पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसियेशन का अधिवेशन संपन्न



 23/Jul/19

वाराणसी 23 जुलाई 2019 उ.प्र. बाल विकास पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसियेशन का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,मलदहिया के सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजू लता राव ने किया एवं संचालन नीलू मिश्रा ने किया। बैठक मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेनू शुक्ला जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधा सिंह,शशिकांत श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,शशांक शेखर पाण्डेय, बाबू लाल मौर्य,डा.दिनेश चन्द्र, प्राचार्य निशा यादव रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।तत्पश्चात सभी मुख्य अतिथि एवं बिशिष्ट अतिथि को जिला मंत्री गीतांजलि राणा ने माल्यार्पण, बैज व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । द्विवार्षिक अधिवेशन में 8 सूत्री मांग पत्र मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू शुक्ला जी एवम् जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुशवाहा को प्रेषित किया गया, प्रमुख मांगों मे बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर पदोन्नत, वेतन विसंगति ,संविदा पर नियुक्त सेविकाओं को नियमित किया जाना, मुख्य सेविका का नाम परिवर्तित कर सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी रखा जाए, एसीपी का लाभ समय से मिले ,सेवा पुस्तिका.जी पी एफ पासबुक को अवलोकित कराया जाए, यात्रा भत्ता का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए एवं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन में इच्छुक मुख्य सेविकाओं की भागीदारी करायी जाय। मांगों पर प्रकाश डालते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का निदान मै शीघ्र कर दूंगा। मुख्य अतिथि रेनू शुक्ला जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी मांगों पर संगठन की वार्ता मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर पर हो चुकी है परन्तु शासनादेश निर्गत न होने के कारण सदस्यों का धैर्य अब टूटता जा रहा है इस कारण बहुत शीघ्र ही संगठन आन्दोलन की घोषणा करेगा इसके लिए हमे अपनी एकता बनाये रखनी पडे़गी इसी कारण संगठन पूरे प्रदेश मे जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन की स्थानीय स्तर की मांगे पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शीघ्र ही जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान कराएगा और कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 6 अगस्त को जनपद में मशाल जुलूस का कार्यक्रम रखा गया है जो सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी से लहुराबीर आजाद पार्क तक जायेगा। सभी मुख्य सेविका बहनों से भागीदारी करने की अपील की । अधिवेशन के अंत में अध्यक्षता कर रही श्रीमती मंजूलता राव ने कहा कि हम मुख्य सेविकायें एक हैं कभी भी कर्मचारी हित में आंदोलन होगा तो हम सब साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। अधिवेशन में शशिकांत श्रीवास्तव ,शशांक शेखर पांडे, रेनू शुक्ला ,गीतांजलि राणा,ऊषा गौतम,आशा पाण्डेय, आशा किरण,प्रभावती, डा.दिनेश चन्द्र,बाबू लाल मौर्य, रेनू पाण्डेय, कामिनी पाण्डेय, शबनम,तारा सिंह,माधुरी शर्मा, रीता कुशवाहा, लालिमा पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।अधिवेशन के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊषा गौतम ने सभागार मे उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य सेविकाओं का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया । द्विवार्षिक अधिवेशन के पश्चात चुनाव अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा चुनाव कराया गया इसमें सर्वसम्मति से गीतांजलि राणा -अध्यक्ष, नीलू मिश्रा- वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उषा गौतम- जिला मंत्री, संगठन मंत्री -अनिता सिंह , कोषाध्यक्ष- पूनम यादव, संप्रेक्षक- सुनीता मौर्या , उपाध्यक्ष- रेनू पांडे ,आशा किरण, अंजना तिवारी ,इंदु यादव, विजया देवी, वंदना श्रीवास्तव , नीतू सिंह, मीरा कुमारी ,सरला साहनी, शीला यादव , संयुक्त सचिव- शीला राव, तथागत गार्गी,ललिमा पांडे , कामिनी पांडे , सुनीता सिंह , नंदनी श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य- नीतू सिंह ,नेहा पाठक, सुषमा मिश्रा, रीता कुशवाहा, शशी प्रभा,स्मृता राय,पुनीता सिंह,आभा पाण्डेय ,निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5274


सबरंग