MENU

जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैम्पस में छात्र परिषद गठन का आयोजन



 25/Jul/19

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस में छात्र परिषद गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों के भीतर अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निर्वहन करने के कौशल का विकास व उनमे नेतृत्व क्षमता भी बढ़ेगी | उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डा. सुजीत कुमार सिंह (प्राक्टर इलाहाबाद विश्वविद्यालय) का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया |

कार्यक्रम में गठित परिषद के सभी बच्चों ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज के नेतृत्व में गठित परिषद के सभी बच्चों ने शपथ ग्रहण किया व सभी परिषद सदस्यों द्वारा नियमावली प्रपत्रक पर हस्ताक्षर किया वहीँ हेड ब्वाय प्रियांशु सिंह एवं हेड गर्ल विंसी सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने विद्यालय के बोर्ड मेम्बर्स एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ है जो उन्होंने हमें यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है |

इसके अतिरिक्त विद्यालय के लगभग 38 छात्रों ने अपने-अपने पद ग्रहण का शपथ लिया जिसमे हेड ब्वाय प्रियांशु सिंह, एवं हेड गर्ल विंसी सिंह, वाइस हेड ब्वाय एकलव्य कृष्णमूर्ति, हेड गर्ल आल्विया नाज़, जूनियर हेड ब्वाय अंश, जूनियर हेड गर्ल सुकृति आदि | इसी क्रम में विविध पदों के नव निर्मित सदस्यों को मुख्य अतिथी द्वारा बैचप्रदान किया गया | मुख्य अतिथि डा. सुजीत कुमार सिंह ने उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में निष्ठा व ईमानदारी ही हमें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करती है |

विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने सभी बच्चों को अपने स्नेहाशिष से अभिसिंचित किया व उपस्थित सभी बच्चों को ऐसे ही निरंतर अपने कर्तब्य के पथ पर डटे रहने की प्रेरणा दियें |

समारोह विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज ने नव निर्मित छात्र परिषद के सदस्यों से कहा कि सभी बच्चों के जीवन में एक लक्ष्य होना नितांत आवश्यक है जीवन का वास्तविक आनंद अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में ही है ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली कुंजी है |

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज व प्रबंध निदेशक मनोज बजाज निदेशक श्याम सुन्दर बजाज, सिद्धांत सचदेवा प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, मुख्य अध्यापिका श्रीमती प्रियंका मुखर्जी व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे, धन्यवाद ज्ञापित प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने किया व कार्यक्रम का संचालन राशि बहल व जया सिंह ने किया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4683


सबरंग