MENU

अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसे यादगार बनायें : डा.सुमन कुमार मिश्र

दिनेश मिश्र

 30/Jul/19

वाराणसी, 27 जुलाई को लंका स्थित इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल, नगवां के तत्वावधान में चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शिवपुरी कॉलोनी एवं गौतम नगर कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया एवं पौधों की सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड भी लगाये गये। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अमेरिका से विशेष रुप से पधारे विद्यालय के संस्थापक डा. सुमन कुमार मिश्र ने किया। क्लाउन टाइम्स से बातचीत करते हुए डा. सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि बनारस शहर में उन्होंने 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे से लगभग 900 पौधे अब तक लगाये जा चुके हैं। बाकी अगले 2 दिन में लग जायेंगे।उनके जेहन में ये बात तब आई जब 2 वर्ष पहले अत्यधिक गर्मी की वजह से स्कूल 2 हफ्ते के लिये बन्द कर दिया गया था और स्कूल बन्द होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा । वास्तव में अत्यधिक गर्मी पड़ने का कारण ग्लोबल वार्मिंग है जिससे बचने के लिये उन्होंने पौधे लगाने के बारे में सोचा और 1500 पौधे इसलिये क्योंकि इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल में 1500 से अधिक बच्चे पढ़ते है। उनके अनुसार वे हर बच्चे के नाम से एक पेड़ लगायेंगे जिसमे उनका सहयोग स्कूल के अधिकारी,स्टाफ व विद्यार्थी कर रहे हैं। वृक्षारोपण का ये कार्यक्रम कई बगीचों, पार्क व सड़क के किनारे चल रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि स्कूल के आसपास चारों तरफ पेड़ लगाये जायें जिससे हरियाली हो और बारिश हो।

उन्होने बताया की वृक्ष बादल को आकर्षित करते हैं जिससे बारिश होती है उदाहरण के लिये कभी कभी बीएचयू में तो बारिश होती है किन्तु दुर्गाकुंड में नहीं होती। उन्होंने बताया कि स्कूल के वेबसाइट पर सम्पर्क करके कोई भी स्कूल से पौधा ले सकता है।आस पास की कालोनियों से लोग उनके पास आते हैं व मनचाहा पौधा ले जाते हैं। उनके पास पौधा लेने वालों के नाम व टेलीफोन न. की एक लिस्ट है जिसे वे 6 माह बाद सम्पर्क करेंगे कि किसका पौधा सही सलामत है और उसकी देखभाल उन्होंने कैसे की। डा.मिश्र ने समस्त काशीजनों से अपील किया कि वे अपने जन्मदिन को एक पौधा लगाकर यादगार बनायें और ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में अपना योगदान दें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8562


सबरंग