MENU

हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भावी चिकित्सतकों का परिचय समारोह हुआ संपन्नट

चंचल दास

 01/Aug/19

हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी में आज 1 अगस्त को एम.बी.बी.एस. पाठयक्रम के पॉंचवे बैच-2019 में नामांकित छात्र-छात्राओं का परिचय समारोह (इंट्रोडक्शन सेरेमनी) सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न प्रांतों से आए कुल 150 विद्यार्थियों एवं 600 से अधिक अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह का शुभारम्‍भ मुख्य अतिथि (आई.जी.वाराणसी) विजय सिंह मीना, (वाइस चेयरमैन) डॉ.सिद्धार्थ राय, (प्राचार्य) डॉ.राणा गोपाल सिंह, (चिकित्सा अधीक्षक) डॉ.के.के.कौल द्वारा दीप प्रज्‍वलन व छात्राओं के सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संस्थान के प्राचार्य डॉ.राणा गोपाल सिंह ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों और इतिहास के बारे में बताया। मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह मीना ने एम.बी.बी.एस. के नव-प्रवेशी छात्र-छात्राओं के उज्‍जवल एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाराणसी कई महान व्यक्तियों की जन्मस्थली व कर्मभूमि रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.के.के.कौल ने धन्यवाद भाषण दिया। तत्पश्चात वीडियो प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संस्थान के स्थापना के पूर्व से लेकर अब तक के इतिहास एवं हुई प्रगति से सभी नवागंतुक विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का परिचय कराया गया। सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व गुलाब का पुष्प प्रदान किया गया।

इस अवसर पर श्री लाल जी राय, श्रीमती प्रियंका राय, डॉ.ऋचा राय,  डॉ.एस.सी.गोयल,  डॉ.बी.डी.भाटिया, डॉ.आर.के.गोयल, डॉ.धनंजय कोटास्थाना, डॉ.सौरभ अग्रवाल, डॉ.एम.एस.आई.सिद्दीकी, डॉ.वी.रस्तोगी, डॉ.एस.के.पाण्डेय,  डॉ.प्रीति भटनागर, डॉ.महेन्द्र प्रसाद, डॉ.एस.के.सिंह, डॉ.रीना, डॉ.धनंजय, डॉ.रूचिरा, डॉ.श्वेता, डॉ.मंज्‍री,  डॉ.जूही देशपांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।  


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4958


सबरंग