MENU

माईक्रोटेक कॉलेज का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न



 02/Aug/19

माईक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिकोत्सव दो चरणों में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर, बड़ा लालपुर, वाराणसी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के किया। संस्था के निदेशक डॉ पंकज राज हंस ने अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित एवं स्वागत किया। दीक्षांत समारोह में ढाई सौ से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री मिली जिससे उनके चेहरे खिल गए। प्रो. टीएन सिंह, कुलपति काशी विद्यापीठ ने 36 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं में धीरज चौरसिया, अवंतिका त्रिपाठी, दिव्यांश जायसवाल, शिवानी सिंह, श्रद्धा शर्मा, आशीष कुमार शर्मा, अजीत कुमार पटेल, रोशनी राय,रोहित सिंह, रामबाबू गुप्ता, विवेक कुमार राय, तहसीन फैज, अपूर्व जायसवाल, साक्षी जायसवाल आनंद मिश्रा, अंशिका श्रीवास्तव, प्रियांशु सिंह, इति पटेल, सीमा कश्यप, जया उपाध्याय, पराकृति केशरी, काजल शर्मा, मीनू पांडेय, शिखा पटेल, प्रज्ञा पटेल, अजय सिंह, पवन कुमार गुप्ता, स्वप्निल यादव, विशालाक्षी, आदर्श सिन्हा, विशाल कुमार जायसवाल, विनीता सिंह, रागिनी त्रिपाठी, हरि गौरव एवं गौरव पाठक इत्यादि को मेडल्स देकर उत्साहित करते हुए अपने दीक्षांत भाषण में प्रो.टी एन सिंह ने कहा कि 2020 तक देश के 30% विद्यालयी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा मुहैया कराना भारतीय उच्च शिक्षा का लक्ष्य है। ऐसे में माईक्रोटेक कॉलेज जैसी संस्थाएं धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं जो छात्रों तक उच्च शिक्षा पहुंचा कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने डिग्री पा रहे छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज राष्ट्र को आप सब के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है।

इसके बाद एल्यूमिनी अवॉर्ड प्लेसमेंट अवॉर्ड एवं शैक्षणिक योगदान के लिए भी अवार्ड प्रदान किए गए।अंत में अतिथियों एवं डिग्रीधारी छात्रों को संस्था के निदेशक डॉ.पंकज राजहंस के धन्यवाद के साथ दीक्षांत समारोह का समापन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वयक जय मंगल सिंह एवं बृज मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिद्धि,सार्थक इत्यादि ने किया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि रहे अनिल राजभर,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ. प्र. सरकार ,हास्य कलाकार एवं लाफ्टर चैंपियन राजीव निगम।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक डॉ पंकज राज हंस एवं नीरज राज हंस ने दीप प्रज्वलित कर किया इसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना किया जिस ने सबका मन मोह लिया।

छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।एक से एक बढ़कर शानदार सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम हुए ।तालियों की गूंज से पूरा माहौल सराबोर रहा । एकल गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य फैशन शो, मिमिक्री इत्यादि के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपने जलवे बिखेरे वहीं हास्य व्यंग कलाकार एवं लाफ्टर चैंपियन राजीव निगम ने लोगों को खूब हंसाया ।संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राजहंस ने कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए माईक्रोटेक कॉलेज के सभी परिसर वाराणसी स्थित मलदहिया,संकट मोचन, लालपुर बड़ागांव एवं केराकत जौनपुर के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों एवं कालेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों धन्यवाद ज्ञापन दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9917


सबरंग