MENU

पुलिस लाइन में वुमेन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिग कैंप 2019 का हुआ आयोजन



 10/Aug/19

वाराणसी के पुलिस लाईन में एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स के तरफ से आज 300 स्कूल के छात्र और छात्राओं को आत्मरक्षा व जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में  नीलू मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, विशिष्‍ट अतिथि  आलोक श्रीवास्तव उप-सम्पादक काशीवार्ता,  दिव्या सिंह डायरेक्टर संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी, मीना चौबै, महिला आयोग, जय प्रकाश यादव, अध्‍यक्ष वाराणसी मुएथाई एसोसिएशन, संजीव कुमार सिंह, डायरेक्टर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रहे।

कैंप के आयोजक एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स की प्रियंका सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, दिनेश यादव व विनोद यादव ने छात्र व छात्राओं को आत्मरक्षा के कई सारे तरीकों को सिखाया गया। युथ टाइम फाउंडेशन और सुर्या फाउण्डेशन के तरफ से छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया गया व वृक्षारोपण कराया गया।

मुख्‍य अतिथि नीलू मिश्रा ने कहा है कि छात्राओं व महिलाओं के साथ-साथ लड़को को और उनके माता-पिता को भी  जागरूक करना है, जिससे कि हम समाज में हो रहे सगंनीय अपराध को रोक सके और अपने बेटियों-लड़कियों को समाज में एक नई दिशा, नई उचाई, नई उड़ान दे सके और उनका भविष्य उज्जवल हो सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3112


सबरंग