MENU

 सनबीम विद्यालय भगवानपुर में ह्यूमन लाइब्रेरी (भाग 2) का किया गया आयोजन



 11/Aug/19

वाराणसी 10 अगस्त को सनबीम भगवानपुर द्वारा आयोजित की गई ह्यूमन लाइब्रेरी का हिस्सा बने सनबीम के ही पुराने छात्र वह टेलीविजन की दुनिया में अपना नाम, अपनी पहचान बनाने वाले जगमगाते सितारे श्री सिद्धार्थ अरोड़ा। सिद्धार्थ ने छोटे पर्दे पर अपने कैरियर की शुरुवात कलर्स पर आने वाले एक बहुचर्चित धारावारिक मुक्ति बंधन से किया। ततपश्चात उन्होंने अनेको चर्चित धारावारिक जैसे ना बोले तुम न मैंने कुछ कहा, लाडो आदि में नजर आये। सनबीम के प्रांगण में आये सिद्धार्थ अरोड़ा ने अपने जीवन से जुड़ी बातों को बच्चों के साथ साझा करते हुए बड़े ही लुभावने व प्रेरणादायक अंदाज में बताया। उन्होंने अपने स्कूल से जुड़ी यादों की भी चर्चा करते हुए सलाह दिया कि विद्यार्थी जीवन को जी भरके जीना चाहिए। उन्होंने अपने राह में आई कठिनाईयों के बारे में तथा उन कठिनाइयों पर कैसे पार पाया जाए यह भी बताया। मंच पर बैठे सिद्धार्थ के सामने उनको सुन रहे उनके शिक्षकों दोनों के लिए यह पल काफी यादगार रहा। बताते चलें कि सनबीम भगवानपुर ने काशी में पहली ह्यूमन लाइब्रेरी की शुरुवात दिनांक 22 अप्रैल 2019 को किया था। विद्यार्थियों के परंपरागत ग्रंथालय से आगे यानी जीवन, समाज, देश, विदेश के विभिन्न विद्या एवं विभिन्न सांस्कृतिक विश्लेषणों से जुड़े नामचीन, प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय महानुभावों के जीवंत अनुभवों को सांझा करने का एक मंच है। जहाँ प्रश्नोत्तरी एवं परस्पर विचारों के आदान प्रदान से विभिन्न कक्षा के शिक्षार्थी उनके जीवन से जुड़े अनुभवों का अनुशीलन करेंगे।इस ग्रंथालय की सबसे बड़ी विशेषता है कि बच्चों को ख्यातिलब्ध सख्शियत से रूबरू कराया जाएगा एवं विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चे उनसे भेंटवार्ता करेंगे ताकि दर्शकदीर्धा में बैठे समस्त छात्र छात्राओं को उनसे जीवन अनुभव को भली प्रकार आत्मासात कर सके और प्रेरित हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक निदेशिका श्रीमती भारती मधोक सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, प्राधानाचार्य श्रीमती गुरमीत कौर एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती शेफाली श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। सभी गणमान्य लोगों ने सिद्धार्थ का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपक मधोक ने ह्यूमन लाइब्रेरी की विशेषताओं को प्रस्तुत करते हुए अभ्यागत अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1150


सबरंग