MENU

इस्कॉन मंदिर वाराणसी में 23 अगस्त को आयोजित होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव



 21/Aug/19

वाराणसी के दुर्गाकुण्‍ड स्थित इस्‍कॉन मंदिर में 23 से 25 अगस्‍त तक श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी महामहोत्‍सव का भव्‍य आयोजन किया गया है। ये बाते इस्‍कॉन मंदिर के अध्‍यक्ष कृष्‍णार्चन दास ने मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही । अध्‍यक्ष जी ने बताया कि हम सभी काशीवासियों एवं अपने आजीवन सदस्‍यों को अपार प्रसनन्‍ता के साथ सूचित करना चाहतें हैं कि इस्‍कॉन मंदिर के तत्‍वाधान में आयोजित श्रीकृष्‍णजनमाष्‍टमी महामहोत्‍सव आप सभी सपरिवार एवं मित्रों के साथ सादर आमं‍त्रित हैं।

महामहोत्‍सव का कार्यक्रम इस प्रकार है-

शुक्रवार, 23 अगस्‍त 2019

आरती, कीर्तन एवं भजनर:- सायं 6.00 से 7.30 बते तक

युवाओं के लिये जागृति कार्यक्रम:- रात्रि 7.30 से 8.30

शनिवार, 24 अगस्‍त 2019

बच्‍चों के द्वारा झॉकी प्रस्‍तुती:- 3.00 से 4.00 बजे तक

श्री कृष्‍ण भजन गायन प्रतियोगीता :- सायं 4.00 से 7.00 बजे तक

कृष्‍ण निृत्‍य गायन प्रतियोगिता :- रात्रि 7.00 से 10.00 बजे तक

श्री कृष्‍णा कथा प्रवचन :-  रात्रि 10.00 से 11 बजे तक

कलश महाअभिषेक :- रात्रि 11.00 से 12.00 बजे तक

भोगार्पण व महाआरती :- रात्रि 12.00 से 12.30 बजे तक

रविवार 25 अगस्‍त 2019

श्री प्रभुपाद आविभाव तिथि

प्रभुपाद यशोगान पुष्‍पांजलि व महा‍अभिषेक:- 10.00 से 12.00 बजे

भोगार्पण व आरती   :- 01.00 से 02.00 बजे तक

प्रभुपाद कथा :- 1.00 से 2.00 बजे तक

महाप्रसाद वितरण :- 2.00 बजे से

प्रेसवार्ता में सनबीम समूह के अध्‍यक्ष डॉ. दीपक मधोक व मंदिर के पीआरओ आनंद कृष्‍णदास जी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3179


सबरंग