MENU

डालिम्स सनबीम स्कूल, सिगरा में हुआ शिशिर मैमोरियल मैथेजीनियस प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिमा पाण्डेय

 03/Sep/19

वाराणसी 31 अगस्ती को डालिम्स सनबीम समूह की सिगरा शाखा में मैथेजीनियस प्रतियोगिता अभूतपूर्व ढंग से सम्पन्‍न हुई। यह प्रतियोगिता लगभग 23 वर्षों से विद्यालय के गणित विषय के दिवंगत अध्यापक स्वर्गीय शिशिर श्रीवास्‍तव की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, इस वर्ष भी वाराणसी जनपद तथा अन्‍य जनपदों के लगभग 50 विद्यालयों के 500 से अधिक मेधावी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डालिम्स समूह के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप मधोक (बाबा), निदेशिका पूजा मधोक एवं प्रधानाचार्य डॉ. एपी गौड़ ने अध्‍यापक के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्‍जवलित करने के साथ ही स्वर्गीय शिशिर श्रीवास्‍तव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागियों के साथ पधारे अध्यापक-अध्यापिकाओं का स्वातगत पुष्‍पगुच्छ तथा स्मृति चिहन देकर किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव स्तुति, समूह शास्त्रीय नृत्ये ने सभी दर्शकों को अभिभूत किया तथा सभी आध्यात्‍मिक चेतना को जागृत किया। श्री मधोक ने कहा कि गणित विषय जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है। दुर्भाग्यवश इस विषय के प्रति कम ही विद्यार्थियों की रूचि रहती है। यह विषय नियमित अभ्‍यास चाहता है और कुछ नहीं। उन्होंने प्रतियोगियों को फल से ज्यादा कर्म पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी। निदेशिका पूजा मधोक ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्‍व. शिक्षक शिशिर श्रीवास्‍तव की स्मृति में मैथेजीनियस प्रतियोगिता का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में आत्मजविश्वास तथा सकारात्मक प्रतिस्पिर्धा के लिए प्रेरणा का कार्य करती है। उन्होंने कार्यक्रम को इतना विस्तृ्त आयाम देने के लिए प्रधानाचार्य और उनकी टीम की प्रशंसा की तथा बधाई दी। अन्त में प्रधानाचार्य डॉ. एपी गौड़ ने कई महान गणितज्ञों का उदाहरण देकर प्रतिभागियों को न केवल गणित अपितु सभी विषयों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रे‍रित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्‍यवाद देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6101


सबरंग