MENU

वनडे की कप्तान मिताली और टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत होंगी



 06/Sep/19

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर से शुरु होने वाली ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय सीनियर महिला चयन समिति ने भारतीय टीमों की घोषणा कर दी है, जिसमें मिताली राज को वनडे टीम का और हरमनप्रीत कौर को ट्वंटी-20 टीमों का कप्तान बनाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का भारत दौरा 24 सितंबर से शुरु होगा। ट्वंटी-20 सीरीज के 5 मैच सूरत में खेले जाएंगे और 3 वनडे मैचों की सीरीज वडोदरा में खेली जाएगी। ट्वंटी-20 मैच 24, 26, 29 सितंबर, 1 और 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे। 3 वनडे 9, 11 और 14 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

भारत महिला टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने हाल ही में ट्वंटी-20 से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। उन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

हरमनप्रीत कौर ट्वंटी-20 टीम की कप्तानी संभालेंगी और चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों के लिए टीम चुनी है। हरमनप्रीत को वनडे टीम का उपकप्तान और स्मृति मंधाना को ट्वंटी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड और प्रिया पूनिया।

टी-20 टीम (पहले तीन मैचों के लिए) : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुधंती रेड्डी, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6522


सबरंग