MENU

द नेक्स्ट जेनरेशन बॉब्स जिम एक्स.एल. का द ग्रेट खली ने किया उद्घाटन

प्रतिमा पाण्डेय

 11/Sep/19

वाराणसी। आज 11 सितम्बर 2019 को हथुआ मार्केट लहुराबीर में द नेक्स्ट जेनरेशन बॉब्स जिम एक्स.एल.के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इंटरटेनमेंट मुख्य अतिथि के रूप में वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई) के सुविख्यात भारतीय रेसलर द ग्रेट खली रहे जिनके कर कमलों द्वारा द नेक्स्ट जेनरेशन बॉब्स जिम एक्स.एल.का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन, इंडिया बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ.एवं डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. के भूतपूर्व अध्यक्ष तथा बॉब्स जिम लि.वाराणसी के संस्थापक प्रदीप बाबा मधोक, सह-संस्थापिका पूजा मधोक, चेयरपर्सन रमेश खन्ना, प्रबंध संचालक माहिर मधोक तथा मुख्य प्रशिक्षक व निर्देशक मोहम्मद गयासुद्दीन हुसैन ने सामूहिक रूप से बुके, उपहार एवं उत्तरीय भेंट करके किया l

तदुपरांत जिम के संस्थापक प्रदीप बाबा मधोक ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि वाराणसी में पहले से ही हमारे 3 जिम चल रहे हैं सिगरा (महमूरगंज ),लहुराबीर एवं लंका , हथुआ मार्केट लहुराबीर में। यह मेरा चौथा जिम है जो तीनों की अपेक्षा अपने आप में सबसे बड़ा और सुविधाजनक है। यहां के सारे उपकरण अमेरिका से आयात किए गए हैं। दुनिया में स्वास्थ्य एवं फिटनेस अब किसी उच्च-वर्ग का ही शौक नहीं रहा,बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का अटूट एवं आवश्यक अंग बन गया है। इस क्षेत्र के लोगो की निरंतर मांग पर हमने इस जिम का शुभारंभ करने का निर्णय लिया।

मुख्य अतिथि द ग्रेट खली ने काशीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदीप बाबा मधोक द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सरकार की मुहिम में योगदान देने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए किए गए कार्य प्रशंंसनीय हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप सभी जिम से अवश्य जुड़े 'ताकि फिट रहेतभी तो विश्व में हिट रहेगा इंडिया l'

इस जिम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के अतिनवीन उपकरण लाए गए हैं। पूरे जिम को वातानुकूलित बनाया गया है। इसके अतिरिक्त योगा ,डांस क्लास, महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस, मेडिटेशन की व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर इसकी संरचना की गई है। मोहम्मद गयासुद्दीन हुसैन के नेतृत्व में पर्सनल ट्रेनिंग व प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक दक्षता मेडिकल कंडीशन के अनुसार अनुभवी ,व कुशल प्रशिक्षकों की सेवा दी जाएगी।

द नेक्स्ट जेनरेशन बॉब्स जिम एक्स.एल.की सह-संस्थापिका पूजा मधोक ने जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा 'फिटनेस जागरूकता पर आधारित इंडिया अभियान, चलाया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए इस जिम की शुरुआत के माध्यम से हमारे द्वारा उठाया गया काशीवासियों के लिए यह एक छोटा सा कदम है। 

बॉब्‍स जीम हथुआ मार्केट के उद्घाटन का विशेष कवरेज देखने के लिए इस वीडियो को क्लिक करें

जिम के प्रबंध संचालक माहिर मधोक ने बताया कि सदस्यता प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। उद्घाटन के अवसर पर सदस्यता लेने वाले लोगों के लिए बंपर ऑफर की सुविधा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में चल रहे बड़े-बड़े विदेशी ब्रांड के जिम की अपेक्षा द नेक्स्ट जनरेशन बॉब्‍स जिम एक्स.एल. की सुविधा एवं सदस्यता हेतु पंजीकरण कराने का शुल्क बहुत ही अल्प रखा गया है। अतः पहले आए पहले पाए की उक्ति को चरितार्थ करते हुए बॉब्स जिम हथुआ मार्केट क्षेत्र के निवासियों से ये आवाहन कर रहा है कि जल्दी आएँ एवं स्वस्थ और सुंदर काया पाएँ। इस अवसर पर बॉब्स जिम के सदस्यों की टीम एवं काशी की जनता उपस्थित रही l 

इस अवसर बॉब्स जिम प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक प्रदीप बाबा मधोक व जिम के सीईओ माहिर मधोक, निदेशक गयासुद्दीन तथा सह संस्थापिका पूजा मधोक के अतिरिक्त कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय, जगदीप मधोक जग्गू आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3179


सबरंग