MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में हुआ हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन



 16/Sep/19

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्‍कूल, गड़वाघाट रमना वाराणसी में अन्तरशाखीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिताका आयोजन हुआ। जिसमें गड़वाघाट शाखा से कृति कुमारी, रत्ना सिंह, जगतगंज शाखा से अर्पित सिंह, अनिशा सिंह, बनपुरवां शाखा से सचिन, आकाश, चुर्क शाखा से ऋषिका सिंह, साक्षी त्रिपाठी व घोरावल शाखा से प्रियांशु सिंह, गनेश मनोज शुक्ला ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुयी। फाइनल चक्र में गड़वाघाट शाखा प्रथम, चुर्क शाखा द्वितीय, बनपुरवां शाखा तृतीय स्थान प्राप्त किए। विजयी प्रतिभागियों को प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानानन्द जी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मान किया गया तथा जगतगंज व घोरावल शाखा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि हिन्दी दिवस, हिन्दुस्तान की अस्मिता के सम्मान का दिन है। अगर कोई देश, अपनी राजभाषा मातृभाषा का उत्सव मनाता है, तो यह नई पीढ़ी के लिए, राष्ट्रभक्ति का संदेश है। इससे विद्यार्थियों में हिन्दी के प्रति न सिर्फ जागरूकता बढ़ेगी, राष्ट्रभक्ति के भाव का जागरण भी होगा।

प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह सहित सभी शाखाओं के प्रतिनिधि शिक्षक, बच्चे व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन निधि तिवारी ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2496


सबरंग