MENU

पुष्पेंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर की जांच हाइकोर्ट के जज द्वारा हो : श्रीमती शालिनी यादव



 11/Oct/19

समर्थकों में आक्रोश धरना के बाद निकाला गया कैंडल मार्च

वाराणसी के लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में झांसी के कथित फर्जी एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव व अन्य हत्याओं के विरोध में गोवर्धन पूजा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव के नेतृत्व में मौन धरना देने के साथ ही विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया।इस अवसर पर श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की जांच पर जनता का भरोसा नहीं है अतः हाइकोर्ट की निगरानी में ही जांच होनी चाहिए।इस हेतु जरूरत पड़ने पर निष्पक्ष जांच हेतु गोवर्धन पूजा समिति आंदोलन करेगी। श्रीमती शालिनी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में इस समय गुंडा राज  है और आये दिन हत्या हो रही है, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि आज तक मृत ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के बकाया पेमेंट का भुगतान भी तमाम आश्वासन के बावजूद नहीं किया गया, जिससे सिद्ध होता है कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी है। धरना के पश्चात एक कैंडल मार्च भी निकाला गया, जिसमें लोग पुष्पेंद्र यादव को न्याय दो, मृतक अवधेश श्रीवास्तव का भुगतान करो आदि का नारा लगा रहे थे। अंत मे 2 मिनट का मौन रख कर मृतकों को श्रंद्धाजलि दी गयी। धरना व कैंडल मार्च में भारी संख्या में समिति के पदाधिकारियों के अलावा सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

जिसमें भाला यादव, डॉ उमाकांत सिंह, जय प्रकाश यादव, उमेश प्रधान, धनंजय यादव, डॉ अरविंद यादव,प्रभाकर यादव,खुशबुद्दीन एडवोकेट, दीप चंद गुप्ता, मोइनुद्दीन अंसारी, जितेंद्र यादव, डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र, मनोज यादव, राजू यादव, धर्मेंद्र फौजी, सुरेश छोटे भैया, शालू यादव, हिमांशु यादव, शिव आधार यादव, नीतीश यादव, सुरेंद्र प्रधान आदि प्रमुख रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2780


सबरंग