MENU

बनारस में राष्ट्रीय पोषण व स्वच्छता अभियान दंगल का हुआ आयोजन



 15/Oct/19

बनारस में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण व स्वच्छता अभियान जन आन्दोलन चलाये जा रहे हैं, इस आन्दोलन व परम्परागत खेल जो काशी से विलुप्त प्राय हो रहे हैं, उनको बढ़ावा देने के लिए मरियम फाउंडेशन की जानिब से वाराणसी के मध्य प्राचीन अखाड़ा पन्ना की बाग के पास चिरागुल उलूम गर्ल्स स्कूल,(दौला का खेत मैदान) रसूलपुरा, नाटीइमली, जैतपुरा में पारंपरिक खेल जोड़ी, गदा, नाल व डम्बल के महादंगल का आयोजन दिनांक 13.10.2019 रविवार शाम 5 बजे से किया गया I  जो देर रात 11 बजे तक चला, जिसमें बनारस शहर व आस पास के कई अखाड़े अपने खिलाड़ियों के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्तिथ रहे I

मुख्य रूप से प्रोग्राम में सदारत- हाजी मुख़्तार साहब की रही , हाजी इस्तियाक, फैसल महतो, मदन जी, गुड्डू यादव, बादशाह पहलवान, अन्नाजी, ज्ञान सिंह, बच्चा यादव संचालक मो. शाहिद अंसारी, मो. अय्यूब अंसारी, अजय यादव, अंतर राष्ट्रीय विलांग क्रिकेटर व हजारों लोग उपस्थित रहे, मैदान लोगों से भरा रहा I लोग परम्परागत खेलों से जुड़े दिखे I स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया I नगर निगम व पोषण अभियान की टीम के साथ दसों की संख्या में सभासद भी मौजूद रहे I स्वच्छता दूत मो. शाहिद अंसारी ने समाज को स्वस्थ्य और स्वच्छ रखने की शपथ लोगों को दिलाई I डॉ. उत्तम ओझा, सदस्य केंद्रीय सलाहकार बोर्ड ने विकलांगो के लिए पूर्ण सहायता देनी की बात कही और गौतम कुमार सीपीडीओ वाराणसी ने लोगों को पोषण व पुष्टाहार सम्बंधित जानकारी दी। 0 से 6 वर्ष के बच्चों की सरकारी योजनी भी बताई I कार्यक्रम को सफल बनाने में डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रदीप बाबा मधोक व मो. शाहिद अंसारी का विशेष योगदान रहा।

विजेता खिलाडियों में ;-

डम्बलशानू पहलवान, माशू यादव, सोहेल पहलवान

गदारोहित पहलवान, छोटू पहलवान विकाश पहलवान

जोड़ी तुषार पहलवान, किशन पहलवान, सरजू पहलवान अकीब पहलवान

नल जुबैर पहलवान, धननजय पहलवान, इमरान पहलवान

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1850


सबरंग