MENU

रमणचरण तीर्थ नोच्चूर वेंकटरमण के प्रवचन से भावविभोर हुए श्रद्धालू



 19/Oct/19

वाराणसी के श्री रमण महर्षि ब्रह्मविद्याश्रम ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान में गत 12 अक्टूबर से प्रारंभ सप्ताह व्यापी ज्ञानयज्ञ प्रवचन में 19 अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे से शिव पूजा एवं वेद पारायण के पश्चात 7:00 बजे से 8:30 बजे तक दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध संत रमण महर्षि के सद्दर्शन ग्रंथ पर प्रवचन के साथ ही सप्ताहव्यापी कथा का समापन होगा । कार्यक्रम संयोजक इसरो के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर अनंतरामन एवं ट्रस्ट के मुख्य मैनेजिंग ट्रस्टी चंद्रमौली जी ने बताया कि दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध कथा वाचक रमणचरण तीर्थ नोच्चूर वेंकटरमण ने पूरे सप्ताह भर भगवत्पाद आद्य शंकराचार्य विरचित काशी पंचकम एवं मनीषा पंचकम पर सारगर्भित प्रवचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान श्रीरंगस्वामी दीक्षितर एवं श्रीधर जी ने प्रतिदिन श्री रमण महर्षि सद्दर्शन ग्रंथ पर सत्संग किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान महादेव घनपाठी ,केदार वाध्यार ,चंद्रशेखर घनपाठी सहित अनेक विद्वान उपस्थित थे ।

प्रोफेसर अनंतरामन जी ने कथा वाचक नोच्चूर वेंकटरमन जी का सत्कार किया । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के प्रमुख मैनेजिंग ट्रस्टी श्री चंद्रमौली जी ने किया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9964


सबरंग