MENU

डैलिम्स सनबीम के द्वारा छात्र हित में ऐडूफेयर 2019 का अयोजन एक सराहनीय कदम है : डॉ. नीलकण्ठ तिवारी



 21/Oct/19

वाराणसी 20 अक्टूबर 2019 रवीवार को डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल रामकटोरा में “प्रथम ऐडूफेयर ” 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. नीलकण्ठ तिवारी रहे, जिनके कर कमलों द्वारा प्रथम ऐडूफेयर 2019 का दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया|

विशिष्ट अतिथियों के रूप में 39 जीटीसी वाराणसी के ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने डैलिम्स सनबीम समूह के संस्थापक द्वय डॉ. अमृत लाल इशरत मैडम दीश इशरत की प्रतिमूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया।

तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक तथा क्रिएटिव डायरेक्टर सपना सुकुल ने सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बुके, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट करके किया।

तत्पश्चात अध्यक्ष ने अतिथियों तथा देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों, कॉलेजों तथा भारतीय सेना एवं वायु सेना के प्रतिनिधियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हर बच्चा एवं उसकी प्रतिभा अपने-आप में विशेष होती है। हो सकता है वह अध्ययन में कमजोर हो परंतु खेलकूद अथवा अन्य क्षेत्र में प्रवीण हो। आवश्यकता है कि इन छात्रों को सही दिशा निर्देशन दिया जाए। मुझे विश्वास है कि छात्रों एवं अभिभावकों को इस आयोजन में आकर अवश्य लाभ होगा।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डैलिम्स सनबीम के अध्यक्ष महोदय द्वारा उठाया गया छात्र हित में यह कदम अत्यंत ही सराहनीय है। विद्यालय में इस प्रकार का शैक्षणिक मेले का आयोजन प्रत्येक छात्र के लिए महत्वपूर्ण एवं लाभकारी अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा

संस्था की निदेशिका पूजा मधोक ने ऐडूफेयर के उद्देश्य को अवगत कराते हुए कहा इसके माध्यम से छात्रों एवं उनके अभिभावकों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का सर्वोत्कृष्ट अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपनी रूचि, क्षमता एवं आर्थिक परिस्थिति के अनुसार उचित विश्वविद्यालय का चयन करके भविष्य का निर्माण करने में समर्थ हो। उन्होंने बताया कि यहां आए हुए विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत भी किया जाएगा।

संस्था के अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि यहां पर शिक्षा संबंधी उनकी समस्याओं के साथ-साथ उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश प्रक्रिया एवं शुल्क आदि संबंधी समस्याओं का भी समाधान होगा, जैसे शैक्षणिक लोन, छात्रवृत्ति एवं अन्य विधियों, विकल्पों के साथ वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि।

इस अवसर पर डैलिम्स सनबीम समूह के कक्षा 8 से 12 तक के लगभग 5000 अभिभावकगण अपने बच्चों के साथ उपस्थित होकर अनेक महत्वपूर्ण शैक्षणिक जानकारियों से अवगत हुए ।

अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य इप्सिता बनर्जी ने अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा भविष्य में इस प्रकार की ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी आयोजन हेतु आश्वासन दिया l

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1480


सबरंग