MENU

मौसम में बदलाव से वायरल बुखार हो तो नज़दीकी चिकित्सक से मिले : डॉ अशोक सिंह



 23/Oct/19

मौसम में रोजाना हो रहे बदलाव के बाद वायरल बुखार, उल्टी दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या में दिनों दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में तो ऐसे मरीजों की संख्या अधिक है जबकि शहर के प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की भरमार है।

बारिश के बाद धूप निकलने तथा रात में मौसम ठंडा तथा दिन में गर्मी पड़ने से लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ा रहा है। मौसम में बदलाव के बाद तमाम प्रकार की बीमारियां भी पांव पसार रही हैं। उमस भरी गर्मी के कारण वायरल बुखार, उल्टी दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा इन बीमारियों के मरीज अधिक हैं। जबकि शहर के प्राइवेट क्लीनिक भी वायरल बुखार व डायरिया के मरीजों से फुल हैं। बीमार होकर आने वाले मरीजों में बड़ी संख्या मासूमों की है। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए क्लाउन टाइम्स ने सिंह मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कभी बारिश कभी सूखा पड़ने के कारण बैक्टीरिया वायरल एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसलिए घरों में मच्छरों के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए। कूलर एवं खाली बर्तनों में पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि बहुत ही ठंडा या बहुत ही गर्म चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, कटे एवं खुले में रखे हुए सब्जियों का खाने में प्रयोग नहीं करना चाहिए। घर से निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी, शिकंजी या मट्ठा पीकर निकलना चाहिए। बुखार होने पर अपने नज़दीकी चिकित्सक को दिखा कर जांच करा कर सही दवा लेना चाहिए जिससे मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, निमोनिया, छोटी माता आदि बीमारियों से बचा जा सके। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पानी उबालकर, छानकर या क्लोरीन की गोली उपलब्ध हो तो एक बाल्टी पानी में दो टेबलेट डाल दें जिससे पानी काफी हद तक शुद्ध हो जाये फिर पीना चाहिए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8955


सबरंग